उत्तराखंड से बड़ी खबर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा


देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

गणेश गोदियाल ने अपने पत्र में लिखा है –

प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था.

आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles