उत्तराखंड में मिले रिकॉर्ड कोरोना के 1015 नए मामले, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 28000 के पार

गुरुवार को उत्‍तराखंड में 1015 नए मामले आए, जबकि 521 स्‍वस्‍थ्‍य हुए. सबसे ज्‍यादा 275 देहरादून, 248 ऊधम सिंह नगर, 157 हरिद्वार, 118 नैनीताल से आए. इसके अलावा 58 पौड़ी, 41 पिथौरागढ़, 30 रुद्रप्रयाग, 24 चमोली, 24 अल्‍मोड़ा, 21 टिहरी, 18 बागेश्‍वर और एक मामला उत्‍तरकाशी से आया.

जबकि पांच मरीजों की मौत हुई. वहीं राज्‍य में अबतक 28226 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 18783 ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 8955 एक्टिव केस हैं, वहीं विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 277 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल का कोरोना से निधन हो गया है. वह महंत इंद्रेश अस्पताल में रविवार को ही भर्ती हुई थी. उन्हें सांस लेने में अत्याधिक तकलीफ हो रही थी और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा गया था.

ओएसडी उर्बादत्त भट्ट स्वयं और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं. प्रतिनियुक्ति पर वह संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं.

मुख्य समाचार

सीएम धामी बोले – युवाओं के लिए सिर झुका भी सकता हूं, सिर कटा भी सकता हूं

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के फेयरफिल्ड बाय...

Topics

More

    सीएम धामी बोले – युवाओं के लिए सिर झुका भी सकता हूं, सिर कटा भी सकता हूं

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के फेयरफिल्ड बाय...

    Related Articles