कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 286 नए संक्रमित, 6 की मौत-6212 एक्टिव केस

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 286 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि छह मरीजों ने दम तोड़ा है. 580 ठीक हुए हैं और 6212 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.

उत्तराखंड में बीते सात दिन में 43 सौ से अधिक मामले आए हैं और 36 मौतें हुईं हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून जिले में 124, अल्मोड़ा में 03, हरिद्वार में 30, पौड़ी में 11, चमोली में 41, पिथौरागढ़ में 20, नैनीताल में 15, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 02, उत्तरकाशी में 05, बागेश्वर में 02, चंपावत जिले में 14 संक्रमित मिले हैं.

Exit mobile version