Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में मिले 2900 से ज्यादा मरीज, चार की मौत

Covid19: उत्तराखंड में मिले 2900 से ज्यादा मरीज, चार की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार जारी है. चिंता की बात है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भी लगताार कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिल रहे हैं.

बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेशभर में आज 2904 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. दूसरी ओर, बुधवार को 1241 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली.जबकि, वायरस की वजह से चार संक्रमितों की मौत हो गई है.

देहरादून जिले में सबसे ज्यदा 1016, उधमसिंहनगर में 384 और नैनीताल जिले में 397 कोरोना केस मिले हैँ. अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 06, चंपावत में 30,हरिद्वार में 337,पौड़ी में 89, पिथौरागढ़ में 125, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी में 85, और उत्तरकाशी जिले में 35 केस सामने आए हैं.

उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 32,880 पहुंच गई है. जिनमें सर्वाधिक 14387 केस देहरादून जिले के हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 19,085 सैंपलों को जांचे के लिए भेजा गया है.

कोविड केसों की संख्या में लगातार इजाफा होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की अलर्ट मोड पर आ गया है. कोविड पॉजिटिवों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान कर उन्हें आईसोलेट भी किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version