Covid19: उत्तराखंड में मिले 3658 नए मामले, 8006 मरीज हुए ठीक-80 की मौत

गुरुवार को उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर जहां 3658 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 8006 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली. प्रदेश में 24 घंटे में 80 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार के 3658 नए केस मिलाकर अब प्रदेश में 68,643 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. अब तक प्रदेश में कुल तीन लाख तीन हजार 940 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से दो लाख 24 हजार 535 ने कोरोना से जंग जीत ली है.

गुरुवार को सामने आए कोरोना के नए मामलों में अल्मोड़ा के 182, बागेश्वर के 278, चमोली के 205, चंपावत के 93, देहरादून के 566, हरिद्वार के 548, नैनीताल के 414, पौड़ी के 151, पिथौरागढ़ के 189, रुद्रप्रयाग के 143, टिहरी के 315, ऊधमसिंह नगर के 503 और उत्तरकाशी के 71 मामले शामिल हैं. 

प्रदेश में इस वक्त 558 कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में दो, चमोली में 16, चंपावत में 38, देहरादून में 119, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 55, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी में 57, ऊधमसिंह नगर में 55 और उत्तरकाशी में 93 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं.

मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर शुरू की भारी गोलाबारी

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत...

विज्ञापन

Topics

More

    ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर शुरू की भारी गोलाबारी

    पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत...

    Related Articles