कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में हो रहे संक्रमण और मौत के आकड़े, 24 घंटे में मिले 1687 संक्रमित-4446 हुए स्वस्थ

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और अच्छी खबर यह भी है कि मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है. प्रदेश में शनिवार को 1687 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले और 58 मरीजों की मौत हुई है.

इसके अलावा एक दिन में दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार को कुल मिलाकर 4446 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

अगर 24 घंटे की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज देहरादून से 285, हरिद्वार से 186, नैनीताल से 176, पिथौरागढ़ जिले से 215 रुद्रप्रयाग जिले से 34, टिहरी गढ़वाल से 80, उधम सिंह नगर जिले से 92, उत्तरकाशी जिले से 98, चंपावत जिले से 27, चमोली जिले से 203, बागेश्वर जिले से 63 और अल्मोड़ा से 130 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 325425 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10931
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5345
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11365
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7148
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108037
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49261
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37515
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16880
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 8855
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8216
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15088
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36621
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11850


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version