Covid19: उत्तराखंड में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, मिले 2081 नए संक्रमित

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2081 और लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, इस दौरान 3295 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 25560 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार सामने आए 2081 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चंपावत में 26, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, ऊधमसिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी के 14 मामले शामिल हैं.

वहीं, बुधवार को 3295 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं.

आज देहरादून के एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन हॉस्पिटल में 1, श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में 3, हरिद्वार जिले में 2, नैनीताल जिले के बीसी जोशी डीआरडीओ हल्द्वानी में 1, उत्तरकाशी जिले में 1 मरीजों ने दम तोड़ा है.

मुख्य समाचार

झारखंड में बड़ा नक्सली सफाया: ₹15 लाख इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर

झारखंड के गुमला जिले के परही-छांगबड़ी (Changabadi Upartoli) क्षेत्र...

Topics

More

    Related Articles