Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में मिले 2100 से ज्यादा मामले-5 की मौत

Covid19: उत्तराखंड में मिले 2100 से ज्यादा मामले-5 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देहरादून| रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के कुल 2184 मामले सामने आये. इसके अलावा दुखद खबर ये है कि पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में एक बार फिर से 5 लोगों की मृत्यु रिकॉर्ड की गयी है.

उत्तराखंड में अभी भी कुल 30790 एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं. उत्तराखंड में इस साल यानि कि जनवरी 1, 2022 से अभी तक कुल 118 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है.

देहरादून जिले में हालात अभी भी खराब हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 602 लोग यहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 5 लोगों की मृत्यु की दुखद खबर है.

इसके अलावा हरिद्वार में 199, पौड़ी में 167, उतरकाशी में 93, टिहरी में 62, बागेश्वर में 64, नैनीताल में 95, अल्मोड़ा में 322, पिथौरागढ़ में 80, उधमसिंह नगर में 181, रुद्रप्रयाग में 212, चंपावत में 36, चमोली में 71 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

दुख की बात ये है कि आज उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या है 05 है. दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 2, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 01 और देहरादून के ही प्रेमसुख हॉस्पिटल में 2 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version