कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में कम हो रहा दूसरी लहर का असर, 24 घंटे में 463 नए संक्रमित-जानें अपने जिले का हाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर कम होता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 463 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले और वही 19 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 695 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

इस वक्त उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 5021 रह गई है. इसके अलावा उत्तराखंड में रिकवरी रेट भी 94 फ़ीसदी पहुंच चुका है. आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें.

तो आज अल्मोड़ा जिले से 30, बागेश्वर जिले से 22, चमोली जिले से 12, चंपावत जिले से 25, उत्तरकाशी जिले से तीन, उधम सिंह नगर जिले से 20, टिहरी गढ़वाल से 15, रुद्रप्रयाग जिले से 8, पिथौरागढ़ जिले से 45, पौड़ी गढ़वाल जिले से 13, नैनीताल जिले से 53, हरिद्वार जिले से 93 और देहरादून जिले से 124 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1403707653553983490


Exit mobile version