उत्‍तराखंड: टिहरी में भूकंप के झटके, 4.5 रही तीव्रता

उत्‍तराखंड में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए. बता दें कि रविवार सुबह टिहरी जिले में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये हैं. हालांकि अभी तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर और 5 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में रविवार सुबह 8 बजकर 33 मिनट 3 सेकंट बजे भूकंप आया था.

बता दें कि उत्तरकाशी में कई बार भूकंप आ चुका है. इसी वर्ष जुलाई में भी एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके उत्तरकाशी में महसूस किए गए थे. 20 अक्टूबर 1991 को भी यहां भूकंप आया था, जिसमें 800 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग इससे प्रभावित हुए थे.

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून| शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ...

“कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles