देश में ओमीक्रोन खतरे के बीच केजरीवाल का बोले-बूस्टर डोज के लिए दिल्ली तैयार, केंद्र सरकार दे इजाजत

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को ओमीक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार से लोगों को बूस्टर डोज लगाने की अनुमति देने की मांग की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए उनकी सरकार ने पूरी तैयार की है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दवाओं, अस्पताल एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की है. दिल्ली में 99 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहले डोज लग चुकी है. जबकि 70 फीसदी लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमीक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसे देखते हुए दोनों डोज ले चुके बूस्टर डोज दिया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार तैयार है. केंद्र सरकार को बूस्टर डोज की इजाजत देनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ओमीक्रोन का लक्षण हल्का है लेकिन लोगों को यदि अस्पतालों, दवाओं एवं ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो उसकी कमी नहीं होने दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं. सीएम ने कहा कि बूस्टर डोज पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फिर इसके बाद आम लोगों को लगाया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा कि आने वाले समय में उनकी सरकार का जोर होम आइसोलेशन पर होगा. इस बारे में जल्द कैबिनेट की एक और बैठक होगी. सीएम ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अच्छे गुणवत्तायुक्त शिक्षक तैयार करने के लिए दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. आगामी सत्र में इस बारे में विधेयक लागू जाएगा. इस विश्वविद्यालय में बीए बीएड, बीएसी बीएड और बी कॉम बीएड की पढ़ाई होगी.


मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles