Home ताजा हलचल पंजाब कांग्रेस के बीच आपसी रार से शिरोमणि अकाली दल को होगा...

पंजाब कांग्रेस के बीच आपसी रार से शिरोमणि अकाली दल को होगा फायदा ! जानिए सुखबीर सिंह बादल ने क्या कहा

0
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल

इन दिनों पंजाब कांग्रेस में सबकुछ सामन्य नहीं है. पार्टी के बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि छोटी मोटी शिकायतें हैं जिसे दूर कर लिया जाएगा. लेकिन क्या वास्तव में ऐसा ही है इसे लेकर कांग्रेस के विरोधी दलों का कुछ और ही कहना है.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनका इस बात से लेना देना नहीं कि कांग्रेस के अंदर क्या कुछ चल रहा है, कांग्रेस के अंदर जो सिरफुटौव्वल है उसका फायदा भी वो नहीं लेना चाहते . लेकिन उन्हें गैर कांग्रेस , गैर आप और गैर बीजेपी दलों का समर्थन लेने में ऐतराज नहीं होगा.

सुखबीर सिंह बादल एक कदम और आगे जाकर कहते हैं कि पंजाब की सत्ता पर जब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह काबिज रहेंगे तब तक राज्य का भला नहीं होने वाला है. पिछले पांच वर्षों में पंजाब किस अवस्था से गुजरा और जिस तरह की दिक्कतों से जूझ रहा है उसके लिए सिर्फ और सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह जिम्मेदार हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version