राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह 2020 से एक दिन पहले आई बुरी खबर, पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का वार भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब धीरे-धीरे खेल जगत में भी खिलाड़ी इससे संक्रमित होते नजर आ रहे हैं. ताजा खबर एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगट से जुड़ी है. विनेश ने शुक्रवार को खुद जानकारी दी कि वो कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गयी हैं.

विनेश फोगाट को कुछ ही दिन पहले खुशखबरी मिली थी जब उनको देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ के लिए चुना गया था. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का वितरण ऑनलाइन समारोह में शनिवार को किया जाना था लेकिन उससे पहले ही विनेश के फैंस को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने हिलाकर रख दिया. विनेश इन दिनों अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही थीं.

विनेश ने कुछ ही दिन पहले राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर कहा था कि वो खेल रत्न का मान रखने के लिए बहुत मेहनत करेंगी. उन्होंने कहा था कि, ‘सबसे गौरवपूर्ण क्षण. इंतजार लंबा रहा, लेकिन खुशी भी दोगुनी हो गई है. भगवान ने चाहा तो इस अवॉर्ड का मान रखूंगी. अब जिम्मेदारी भी बढ़ चुकी है.’ विनेश अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाइ कर चुकी हैं.

विनेश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी.’’

खेल पुरस्कारों के लिए चुने गए नामों में दो दिन के अंदर विनेश दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिनका कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इससे पहले युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था.


मुख्य समाचार

‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज

मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' की जबरदस्त सफलता के बाद,...

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

Topics

More

    चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

    गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

    भाजपा नेता अशोक तंवर की घर वापसी, थामा कांग्रेस का दामन

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बड़ी खबर है....

    Related Articles