यूपी: भाजपा सरकार फिलहाल सभापति का चुनाव कराने के पक्ष में नहीं

यूपी में 100 सदस्यीय सदन में समाजवादी पार्टी के पास 51 सदस्य हैं. भाजपा के पास इस समय 32 ही हैं. विधान परिषद में अल्पमत में होने के चलते सरकार को अपने कानून पास करवाने के लिए प्रभाव बनाए रखना जरूरी होता है.

ऐसे में सभापति की भूमिका अहम हो जाती है. फिलहाल भाजपा प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कराना चाहती है. वहीं सत्तारुढ़ बीजेपी फिलहाल प्रोटेम स्पीकर के जरिए इस कुर्सी को अपने पाले में रखने की जुगत में है. विधान परिषद की निकाय कोटे के 36 सीटों का कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त होगा.

उस समय विधानसभा चुनाव भी होंगे, इसलिए एमएलसी की 36 सीटों पर चुनाव दिसंबर-जनवरी में हो जाएंगे. भाजपा को उम्मीद है कि इन चुनावों में वह संख्या बल को बहुमत के पार ले जाने में सफल होगी और तब अपना सभापति बनाना आसान हो जाएगा.

ऐसे में बीजेपी की कोशिश होगी कि फिलहाल किसी तरह से सभापति का चुनाव न हो. बता दें यूपी विधान परिषद में अब तक नौ बार प्रोटेम सभापति नियुक्त किए जा चुके हैं जबकि 12 बार चुनाव कराए गए हैंं.

इसके अलावा सभापति का पद रिक्त होने पर 5 बार कार्यवाहक स्पीकर भी बनाया गया है. संवैधानिक व्यवस्था और परंपरा के अनुसार सभापति का पद एक दिन भी रिक्त नहीं रहता है. व्यवस्था को कायम रखने के लिए भाजपा सरकार प्रोटेम स्पीकर से ही काम चलाना जाती है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर बादल फटा: 4की मौत, छह घायल, राहत-बचाव कार्य जारी

आज (१७ अगस्त २०२५) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के...

बिहार: आज से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत

रविवार यानी 17 अगस्त से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी...

आधार अपडेट नियम: नाम, जन्मतिथि और पता कितनी बार बदल सकते हैं? जानिए पूरी डिटेल

UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने आधार में...

Topics

More

    राशिफल 17-08-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

    मेष राशि- मेष राशि वाले आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे,...

    Related Articles