राशिफल 05-10-2023: आज गुरुवार को क्या कहते है मेष से मीन राशि तक के सितारे, जानिए

मेष- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. खर्चों की अधिकता रहेगी. पिता का साथ मिलेगा. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी. आलस्य की अधिकता रहेगी. रोजमर्रा के कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. माता का सहयोग मिलेगा. धन की स्थिति में सुधार होगा. सेहत का ध्यान रखें.

वृष- पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार के विस्तार में भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है. मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे. बातचीत में संयत रहें. पारिवारिक जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं. धैर्यशीलता में कमी रहेगी. प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा.

मिथुन- आत्मसंयत रहें. बातचीत में सन्तुलित बनाकर रखें. कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. आय में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें. आत्मसंयत रहें. क्रोध के अतिरेक से बचें. खर्चों में अधिकता से मन चिंतित हो सकता है. पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. परिवार में सुख-शान्ति रहेगी. कारोबार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क– मन अशान्त रहेगा. नौकरी के लिए परीक्षा में सफलता मिलेगी. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी. अफसरों का सहयोग मिलेगा. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आय की स्थिति सन्तोषजनक नहीं रहेगी. कारोबार में उतार-चढ़ाव रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर जारी परेशानियों से कुछ राहत मिल सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. यात्रा के योग हैं.

सिंह- आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी. माता-पिता का सहयोग मिल सकता है. किसी मित्र के साथ विदेश जाने के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बातचीत में संयत रहें. मन अशान्त रहेगा. क्रोध की अधिकता रहेगी. पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाणी से कठोरता का प्रभाव हो सकता है. कारोबार में अभी कुछ समय तक कठिनाइयां रहेंगी.

कन्या- बातचीत में संयत रहें. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी. मन अशान्त रहेगा. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. धैर्यशीलता में कमी रहेगी. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. अनियोजित खर्च बढ़ेंगे. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. खर्चों में वृद्धि होगी.

तुला– मानसिक शान्ति बनाये रखने के प्रयास करें. कारोबार में वृद्धि होगी. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. लाभ के अवसर मिलेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा,परन्तु स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. घर-परिवार में धार्मिक संगीत का आयोजन हो सकता है. माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है.

वृश्चिक– धैर्यशीलता में कमी रहेगी. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी की उम्मीद है. वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे. भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. मन अशान्त रहेगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. संचित धन में कमी आ सकती है. नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है.

धनु– आत्मविश्वास बहुत रहेगा. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है. कारोबार पर भी ध्यान दें. मन अशान्त हो सकता है. आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी. घर-परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. परिश्रम की अधिकता रहेगी. शैक्षिक कार्यों के परिणाम सन्तोषप्रद रहेंगे. संचित धन में कमी आएगी. भाइयों से मनमुटाव हो सकता है.

मकर– अपनी भावनाओं को वश में रखें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. आय के साधन बन सकते हैं. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे. तरक्की के मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं. मानसिक शान्ति रहेगी, लेकिन बातचीत में संयत रहें. वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है. वाहन सुख में वृद्धि होगी.

कुंभ- वाणी में मधुरता रहेगी. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं, परन्तु परिवार से दूर किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. यात्रा खर्च बढ़ेंगे. धैर्यशीलता में कमी रहेगी. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा. बातचीत में संयत रहें. मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे. जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं.

मीन- मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास रहेगा. किसी पैतृक सम्पत्ति से धन प्राप्त हो सकता है. मित्र का सहयोग मिल सकता है. आत्मसंयत रहें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. आत्मसंयत रहें. क्रोध की अधिकता रहेगी. व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से दूर रहने का प्रयास करें. सन्तान को कष्ट रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आय के स्रोत बनेंगे.







Related Articles

Latest Articles

आज दिल्ली में 44 पार पहुंच सकता है पारा, कुछ क्षेत्रों में आंधी के...

0
राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में लू...

लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले वाहन चालकों की जेब पर बढ़ा भार,...

0
लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले वाहन चालकों की जेब पर भार बढ़ गया है. दरअसल नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की...

मध्य प्रदेश: राजगढ़ में बारातियों से भारी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 की मौत 15...

0
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए....

टी20 वर्ल्ड कप 2024: वेस्टइंडीज का जीत के साथ आगाज, पापुआ न्यू गिनी...

0
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से मात दिया....

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी को बड़ा झटका, अमूल ने बढ़ाए...

0
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. अब अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले...

राशिफल 03-06-2024: आज शिवजी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज आपको आय में वृद्धि के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. काम के सिलसिले में यात्रा के योग...

03 जून 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 03 जून 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में हैरान कर ​देने वाला मामला, पीओके को बताया विदेशी धरती

0
इस्लामाबाद|....पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक हैरान कर ​देने वाला मामला सामने आया. यहां पर एक याचिका में पीओके को पाकिस्तानी सरकार ने अपना...

सलमान खान की हत्या की साजिश में शामिल पांचवां आरोपी गिरफ्तार

0
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के सिलसिले में संलिप्त पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का...

हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक, पढ़ें...

0
हल्द्वानी| आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. डायवर्जन प्लान मंगलवार 04.06.2024...