मेष- भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. आय में उतार-चढ़ाव. मानसिक परेशानी. प्रेम, संतान को लेकर एक मध्यम समय का निर्माण हो रहा है.
वृषभ- पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. स्वंय के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सरकारी तंत्र से बचें. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक-ठाक.
मिथुन- मान-सम्मान पर ध्यान दें. यात्रा करने से बचें. धर्म-कर्म में अतिवादी न बनें. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान मध्यम है. व्यापार अच्छा है.
कर्क- स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वाहन धीरे चलाएं. कोई रिस्क न लें. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. शनिदेव को प्रणाम करना शुभ होगा.
सिंह- नौकरी-चाकरी में कोई रिस्क न लें. जीवनसाथी के साथ बड़े विवाद से बचें. स्वंय के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
कन्या- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. शत्रु उपद्रव संभव है, लेकिन जीत आपकी हो जाएगी. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है.
तुला- भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. विद्यार्थीगण लिखने-पढ़ने की कोई नई शुरुआत अभी न करें. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है.
वृश्चिक- गृह कलह के बड़े संकेत हैं. घरेलू सुख बाधित रहेगा. घर की स्थिति को बाहन न जाने दें. शांत होकर के चीजों को निपटाएं. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है.
धनु- नए व्यापार की शुरुआत न करें. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक है. व्यापार मध्यम.
मकर- मकर की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी. धन हानि के संकेत हैं. निवेश अभी वर्जित रहेगा. स्वास्थ्य भी प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक है.
कुंभ- घबराहट,बेचैनी, मानसिक परेशानी, शारीरिक परेशानी बनी रहेगी. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार ठीक है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन- अज्ञात भय सताएगा. सर दर्द, नेत्र पीड़ा बनी रहेगी. घबराहट,बेचैनी होगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम है.