मेष- सिर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय, खर्च की अधिकता, इत्यादि बना रहेगा. प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम. व्यापार अच्छा.
वृषभ- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा लाभप्रद नहीं होगी. भ्रामक समाचार की प्राप्ति. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.
मिथुन- कोर्ट-कचहरी से बचें. नए व्यापार की शुरुआत अभी न करें. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार मध्यम.
कर्क- स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. अपमानित होने का भय रहेगा. यात्रा से अभी बचें. प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार लगभग ठीक है.
सिंह- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.
कन्या- जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान दें. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है और व्यापार की स्थिति भी लगभग ठीक रहेगी.
तुला- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा. प्रेम, संतान की स्थिति लगभग ठीक है. व्यापार भी ठीक है.
वृश्चिक- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें. मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ है. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम है. व्यापार लगभग ठीक है.
धनु- गृह कलह के संकेत हैं. भौतिक सुख-संपदा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार भी अच्छा.
मकर- पराक्रम रिजल्ट अभी नहीं दे पाएगा. स्वंय के स्वास्थ्य पर और अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. व्यापारिक हानि के संकेत हैं. प्रेम, संतान अच्छा है.
कुंभ- धन हानि के संकेत हैं. निवेश अभी न करें. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.
मीन- घबराहट, बेचैनी बनी रहेगी. मानसिक परेशानी, शारीरिक परेशानी. प्रेम, संतान मध्यम. एक मध्यम समय का निर्माण हो रहा है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.