राशिफल 09-09-2025: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- सिर दर्द व आंखों की परेशानी. मन की परेशानी. भयग्रस्त रहेगा मन. अज्ञात भय सताएगा. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक रहेगी. व्यापार भी ठीक रहेगा. थोड़ा सा मानसिक अवसाद रहेगा. नीली वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

वृषभ- आय में मन मुताबिक स्थिति नहीं रहेगी. यात्रा कष्टकारी हो सकती है या मनचाही नहीं होगी. प्रेम-संतान पर ध्यान दें. व्यापार अच्छा है. नीली वस्तु पास रखें.

मिथुन- कोर्ट-कचहरी से बचें. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. उच्चाधिकारियों से न उलझें. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक रहेगा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कर्क- भाग्य पर भरोसा करके कोई काम न लें. मान हानि के संकेत हैं. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम-संतान ठीक है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

सिंह- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.

कन्या- जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर ध्यान दें. जीवन में थोड़ी नकारात्मक ऊर्जा काम कर रही है. नौकरी चाकरी की स्थिति मध्यम. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम. बचकर पार करें. शनिदेव को प्रणाम करते रहें.

तुला- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. गुण-ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. उदर रोग या पैरों के रोग से परेशान हो सकते हैं. प्रेम, संतान ठीक ठाक. व्यापार भी ठीक रहेगा. नीली वस्तु पास रखें.

वृश्चिक- मानसिक दबाव बना रहेगा. अगर प्रेम में हैं तो प्रेम में दिक्कत रहेगी. बच्चों को लेकर परेशानी हो सकती है. विद्यार्थी भी भ्रम की स्थिति में रहेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम है. पीली वस्तु पास रखें.

धनु- घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. मानसिक दबाव बना रहेगा. भौतिक सुख-संपदा की स्थिति बहुच अच्छी नहीं रहेगी. जो चाहेंगे वो कर नहीं पाएंगे. भौतिकता का अभाव रहेगा. प्रेम,संतान ठीक ठाक. व्यापार भी ठीक है. नीली वस्तु का दान करें.

मकर- रोजी रोजगार के क्षेत्र में मध्यम समय है. नाक, कान व गला की परेशानी हो सकती है. भाइयों व मित्रों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. प्रेम, संतान व व्यापार भी ठीक ठाक रहेगा. नीली वस्तु पास रखें.

कुंभ- जुआ, सट्टा व लॉटरी में पैसे न लगाएं, धन हानि के संकेत हैं. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.

मीन- घबराहट, बेचैनी बनी रहेगी. स्वास्थ्य प्रभावित है. प्रेम-संतान प्रभावित है. व्यापार सही है. नीली वस्तु दान करें और शिव जी का जलाभिषेक करें शुभ होगा.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी रोड...

रामदेव के एलोपैथी बयान पर FIR में बंदी रिपोर्ट, SC में चालीसगढ़ सरकार ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने योग गुरु रामदेव के कोविड-19 महामारी...

Topics

More

    करोड़ों की ठगी कर फर्जी डॉक्टर बने शातिर, ATS ने मरीज बनकर धर दबोचा

    राजस्थान एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने जयपुर से दो...

    Related Articles