मेष- औषधि इत्यादि में खर्च की अधिकता रहेगी. अनाब-सनाब खर्चें होंगें. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय. प्रेम, संतान अच्छा रहेगा. व्यापार भी अच्छा रहेगा.
वृषभ- पैतृक संपत्ति को लेकर के विवाद हो सकता है. कोर्ट-कचहरी में नुकसान संभव है. व्यावसायिक स्थिति मध्यम रहेगी. प्रेम,संतान ठीक रहेगा.
मिथुन- यात्रा का अभी प्रोग्राम न बनाएं. कष्ट हो सकता है. अपमानित होने का भय रहेगा. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा.
कर्क- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. कोई रिस्क न लें. वाहन धीरे चलाएं. तबीयत पर ध्यान रखें. स्वास्थ्य प्रभावित है. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.
सिंह- जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. कोई बड़ी नोक-झोक से बचें. नौकरी-चाकरी में कोई रिस्क न लें.
कन्या- डिस्टर्बिंग फेस है. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान लगभग ठीक रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी ये मध्यम समय है. कोई खराब समय नहीं है.
तुला- तुला की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी. लेकिन शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. हालांकि वो नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे.
वृश्चिक- संतान को लेकर के, जो लोग प्रेम में हैं वो लोग अपने प्रेम को लेकर के, विद्यार्थीगण अपनी पढ़ाई को लेकर के अच्छा फील नहीं करेंगे.
धनु- गृह कलह के संकेत हैं. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है. मां के स्वास्थ्य को लेकर भी मन परेशान रहेगा. प्रेम, संतान ठीक रहेगा.
मकर- व्यापारिक स्थिति में नकारात्मक स्थिति देखकर के मन खराब रहेगा. नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है. स्वंय के स्वास्थ्य पर और अपनों के स्वास्थ्य पर.
कुंभ- धन हानि के संकेत हैं. जुबान पर काबू रखें और अभी रुपये-पैसे किसी को न दें. या कहीं निवेश न करें. या कोई रिस्क न लें. बाकी प्रेम, संतान ठीक है.
मीन- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें. निकटता होने के बाद भी दूरी का अहसास होगा. स्वास्थ्य भी प्रभावित दिख रहा है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.