राशिफल 24-11-2023: आज शुक्रवार को क्या कहते है आप के सितारे, जानिए

मेष- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. भाग-दौड़ अधिक रहेगी. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. आत्मसंयत रहें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा. तनाव से दूर रहें. विदेश यात्रा पर जाना हो सकता है. संतान को लेकर मन में चिंताएं बढ़ सकती हैं.

वृष- नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी, परन्तु स्थान परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्च बढ़ेंगे. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में हो सकते हैं. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.

मिथुन- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. व्यर्थ के झगड़े एवं विवादों से बचें. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. मीठे खानपान में रुचि बढ़ेगी. संयत रहें. व्यर्थ के क्रोध से बचें. शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वस्त्रों पर खर्च बढ़ सकते हैं. खर्चों की अधिकता से परेशान रहेंगे. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे.

कर्क- मन शान्त रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में सुधार हो सकता है. नौकरी के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों के सुखद परिणाम मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे.

सिंह- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परन्तु मन परेशान भी हो सकता है. शैक्षिक कार्यों के प्रति सचेत रहें. व्यवधान आ सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. निराशा एवं असन्तोष के भाव मन में रहेंगे. किसी सम्पत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी. वाहन सुख में कमी आएगी. माता से धन की प्राप्ति होगी.

कन्या- मानसिक शान्ति रहेगी. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. शैक्षिक या शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी. लेखन एवं बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु अति उत्साही होने से बचें. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. खर्च बढ़ सकते हैं. धैर्यशीलता में कमी आएगी. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

तुला- वाणी में मधुरता रहेगी, परन्तु मन अशान्त रहेगा. कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है. कारोबार में व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा. शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगी. वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते है. लाभ के अवसर मिलेंगे.

वृश्चिक- मन शान्त रहेगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है. आय भी बढ़ेगी. बातचीत में सन्तुलित रहें. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी मित्र के सहयोग से सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं. धैर्यशीलता में कमी आएगी. संतान सुख में वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. तनाव से बचकर रहें.

धनु- व्यर्थ के क्रोध एवं झगड़े से बचें. परिवार में शान्ति बनाये रखने का प्रयास करें. भाइयों का साथ मिलेगा. परिश्रम अधिक रहेगा. खर्च बढ़ेंगे. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं. माता से धन की प्राप्ति हो सकती है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. अति उत्साही होने से बचें.

मकर- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. बातचीत में संयत रहें. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, लेकिन आलस्य की अधिकता हो सकती है. कारोबार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. पिता का सहयोग मिलेगा. आय में व्यवधान एवं खर्चों की अधिकता रहेगी. शीत रोगों से पीड़ित हो सकते हैं. भाइयों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ- धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें. वस्त्र उपहार में मिल सकते हैं. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मन में निराशा के भाव आ सकते हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे. पारिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा.

मीन- किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. बातचीत में सन्तुलित रहें. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. वस्त्रों के प्रति रुझान रहेगा. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. किसी सम्पत्ति से आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं.





Related Articles

Latest Articles

एक वोटर पर 8 बार वोट डालने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद...

0
यूपी पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के सिलसिले में एक युवा वोटर को गिरफ्तार किया है. वोटर...

पंचकेदार में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे आज, आठ कुंतल फूलों से...

0
आज शुभ लग्न में पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट साढ़े 11 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।...

नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

0
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी नहीं रहे. बीते कई घंटों से उनके विमान के क्रैश होने की खबरें मिल रही थीं,...

इस साल चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों में उत्साह, सबसे ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे केदारनाथ, आंकड़ा...

0
चारधाम यात्रा के प्रारंभ होते ही दस दिनों के भीतर चारधामों में छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इनमें सबसे अधिक...

ऋषिकेश में गंगा के तेज बहाव में नहाते समय बहा विदेशी पर्यटक, तलाश में...

0
ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में एक विदेशी पर्यटक गंगा नदी में नहाते समय अचानक तेज बहाव में फंस गया और बह गया।...

IPL 2024 RR Vs KKR: बारिश में धुली राजस्थान की टॉप-2 में पहुंचने की...

0
रविवार को आईपीएल का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को रद्द हुए...

राशिफल 20-05-2024: आज शिवजी की कृपा से मेष राशि की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़,...

0
मेष-: आज मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा. फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. सीनियर्स...

20 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 20 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

IPL 2024 SRH Vs PBKS: हारकर पंजाब का सफर खत्म, सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-2 में...

0
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला खेला गया. अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरीं दोनों ही टीमों ने...

IPL 2024 CSK Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में, चेन्नई को 27...

0
शनिवार को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आखिरी लीग मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई...