ज्योतिष

20 अगस्त 2025 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 20 अगस्त 2025 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का मुहूर्त करनी हो, गृह प्रवेश की सोच रहे हैं.

कही यात्रा करनी है, या कोई और मांगलिक कार्य करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें, शुभ दिन या मूहर्त की बेला में किया गया कार्य सफल होता है.

आज का पंचांग कैलेंडर मुहूर्त 20 अगस्त 2025 को शुभ चौघडिया के अनुसार ही काम करें. अभिजित मुहुर्त देखकर करें, सर्वार्थ सिद्धि योग में कोई भी कार्य किया गया बहुत ही शुभ होता है.

इसलिए आप हरेक महीने का सर्वार्थ सिद्धि योग देखकर कार्य करें आपको सुख शांति और सफलता मिलेगी.

पंचांग

तिथि

द्वादशी, 14:01 तक

नक्षत्र

पुनर्वसु, 24:26 तक

योग

सिद्धि, 18:10 तक

प्रथम करण

तैतिल, 14:01 तक

द्वितिय करण

गारा, 25:20 तक

वार

बुधवार

अशुभ मुहूर्त

गुलिक काल

10:47 − 12:24

यमगण्ड

07:33 − 09:10

दूर मुहूर्तम्

19:46 − 19:48

राहू काल

12:24 − 14:01

Exit mobile version