ज्योतिष

राशिफल 21-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष- भावुकता में आकर कोई निर्णय लेना नुकसान कर सकता है. अभी महत्वपूर्ण निर्णय रोक के रखें. प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम रहेगा. मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ रहेगा.

वृषभ- गृह कलह के संकेत हैं. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. स्वंय का स्वास्थ्य भी प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार आपका ठीक-ठाक चलता रहेगा.

मिथुन- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है. व्यापारिक स्थिति थोड़ी मध्यम हो सकती है. नाक, कान, गला की परेशानी होगी.

कर्क- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. निवेश करने पर इस समय धन हानि के संकेत हैं. अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखिए.

सिंह- घबराहट, बेचैनी बनी रहेगी. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.

कन्या- सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा. खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी. प्रेम,संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी लगभग ठीक है. शनिदेव को प्रणाम करना शुभ होगा.

तुला- यात्रा में कष्ट संभव है. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें. समाचार के माध्यम से कुछ भ्रामक समाचार की प्राप्ति जो मन को परेशान करेगी.

वृश्चिक- व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. व्यापारिक स्थिति मध्यम. कोर्ट-कचहरी में मध्यम स्थिति. राजनीतिक रुकावटें. प्रेम, संतान मध्यम.

धनु- यात्रा अभी टाल के रखें. मान-सम्मान पर ठेस पहुंच सकती है. धर्म में अतिवादी न बने. स्वास्थ्य ठीक-ठाक. प्रेम,संतान की स्थिति अच्छी. व्यापार भी अच्छा है.

मकर- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. थोड़ा बचकर पार करें. वाहन धीरे चलाएं. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्यम है. व्यापार भी मध्यम है.

कुंभ- जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नौकरी-चाकरी की स्थिति मध्यम. प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्यम. व्यापार लगभग ठीक है.

मीन- डिस्टर्बिंग फेस से गुजर रहे हैं. चाहे स्वास्थ्य हो, संतान हो. व्यापार लगभग सही चलता रहेगा. लेकिन अपोजिटर इधर सक्रिय रहेंगे. हालांकि कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. लेकिन डिस्टर्ब जरूर करेंगे.

Exit mobile version