Home ताजा हलचल यूपी: मॉनसून सूत्र शूरू होने से पहले विधानसभा के 20...

यूपी: मॉनसून सूत्र शूरू होने से पहले विधानसभा के 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

0
यूपी विधानसभा

लखनऊ| भारत में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों में लोग कोरोना वायरस की जद में तेजी से आ रहे हैं. अब यूपी में मॉनसून सूत्र शूरू होने से दो दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का कोविड 19 टेस्ट किया गया था. जिनमें 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है इनमें सुरक्षा गार्ड में शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोविड 19 टेस्ट कराने को कहा गया था. बताया जा रहा है कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. विधानसभा के स्पीकर आज विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. स्पीकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version