Home ताजा हलचल नीतीश कुमार देश के राष्ट्रपति बनें! आखिर क्या है केसीआर की चाल-समझें...

नीतीश कुमार देश के राष्ट्रपति बनें! आखिर क्या है केसीआर की चाल-समझें पूरा राजनीतिक समीकरण

0


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की गुपचुप तरीके से हुई मुलाकात के बाद मीडिया में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बेहद नई खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी दल राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकते हैं.

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) चाहते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार के चेहरे को आगे किया जाए. ऐसे में किसी भी आम आदमी के जेहन में पहला सवाल यही उठता है कि आखिर केसीआर क्यों चाहेंगे कि नीतीश कुमार देश के राष्ट्रपति बनें. आइए इस सवाल का जवाब समझने की कोशिश करते हैं.

नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की बात की शुरुआत तब हुई जब इसी महीने केसीआर और पीके की मुलाकात हैदराबाद में हुई. तेलंगाना के चुनाव में पीके की टीम इस बार केसीआर की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेगी. दो दिनों तक दोनों के बीच चली बैठक में नीतीश को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने पर लंबी चर्चा हुई. इसके बाद नीतीश और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले.

इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बिहार में नीतीश की पार्टी और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार है. लेकिन जातिगत जनगणना को लेकर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी जारी है. आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश के साथ है. तेजस्वी यादव और के चंद्रशेखर राव के बीच भी भेंट मुलाकात हो चुकी है. समझा जाता है कि इस मुलाकात में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. पिछले ही हफ़्ते के चंद्रशेखर राव ने मुंबई जाकर एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.

खबर है कि इस मुलाकात में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ही चर्चा होती रही. मीडिया में इसे बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ थर्ड फ्रंट बनाने की एक और कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन ये रणनीति राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है. आगे इस खेल में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जोड़ने की तैयारी है. कुछ और क्षेत्रीय दलों को इस अभियान से जोड़ने पर काम चल रहा है. कुल मिलाकर रणनीति ये है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार दिया जाए कि कांग्रेस भी उसी के समर्थन देने को मजबूर हो जाए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version