spot_img

मानसून सत्र के लिए मोदी सरकार से कई मुद्दों पर दो-दो हाथ करने में जुटी कांग्रेस


कोरोना महामारी की वजह से कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर कई मुद्दों पर ट्विटर के जरिए ही हमला बोल रही है. खासतौर पर पिछले कई महीनों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार पर आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल और जवाब मांगने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संकट को लेकर संसद सत्र पिछले पांच महीने से स्थगित है.

अब मानसून सत्र के लिए जहां केंद्र सरकार ने तैयारी कर दी है, उससे अधिक कांग्रेस को इसका इंतजार है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से हरी झंडी मिलने के बाद मानसून सत्र इसी अगस्त माह के आखिरी सप्ताह या सितंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रहा है. कोरोना महामारी, चीन और नेपाल, अर्थव्यवस्था देश की खराब इकोनामी, बढ़ती बेरोजगारी, जम्मू-कश्मीर में जनजीवन बहाली, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को अस्थिर करने जैसे तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी मोदी सरकार पर आक्रामक मूड में है.

अभी तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष है ट्वीट के माध्यम से ही भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं लेकिन अब मानसून सत्र में राहुल गांधी केंद्र सरकार से सीधे तौर पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस के साथ विपक्ष को भी इस सत्र का बेसब्री से इंतजार है. दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार भी अपने कई फैसलों को देश के सामने रखने के लिए मानसून सत्र की तैयारी कर रही है.

कोरोना महामारी के वजह से इस बार संसद का नजारा बदला नजर आएगा
कोविड-19 को देखते हुए संसद में पहली बार नई प्रक्रियाओं को अपनाया जाएगा. इनमें शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के नियमों के साथ ही बैठने की व्यवस्था में बदलाव सहित कई सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे. इस बार मानसून सत्र बदला हुआ नजर आएगा. यही नहीं लोकसभा और राज्यसभा का सत्र एक साथ नहीं चलेगा. आमतौर पर दोनों सदनों में एक साथ काम होता है, लेकिन इस बार स्पेशल परिस्थितियों की वजह से एक सदन सुबह और दूसरा शाम को चलेगा.

कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोकसभा और राज्यसभा में मेंबर्स के बैठने के लिए दोनों सदनों के चेम्बर और गैलरीज के इस्तेमाल जैसे कई प्रयोग पहली बार किए जा रहें हैं. मानसून सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, हवा में वायरस को मारने वाली मशीन, लार्ज डिस्प्ले स्क्रीन का प्रयोग होते हुए दिखाई देगा. इस बार संसद ने सांसद और मंत्री, प्रधानमंत्री दूर-दूर बैठे नजर आएंगे.

राज्यसभा चेंबर में प्रधानमंत्री समेत बड़े नेता बैठेंगे. विभिन्न पार्टियों को उनकी स्ट्रेंथ के मुताबिक राज्यसभा के चेंबर और गैलेरी में सीट अलॉट की जाएगी और बाकी को लोकसभा के चेंबर में दो ब्लॉक में (यानी रूलिंग पार्टी और अन्य) को बैठाया जाएगा. राज्यसभा चेंबर में प्रधानमंत्री, सदन के नेता, विपक्ष के नेता और अन्य पार्टी के नेताओं के लिए सीट तय की जाएगी.

छह माह के अंदर संसद सत्र बुलाना अनिवार्य होता है
यहां हम आपको बता दें कि संसद सत्र छह माह के अंदर बुलाना अनिवार्य होता है.‌ संसद के अंतिम बजट सत्र को कोरोना की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था और दोनों सदनों को 23 मार्च को स्थगित कर दिया गया था. इसी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 1952 के बाद से भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब इस तरह की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत 60 मेंबर राज्यसभा के चेंबर और 51 मेंबर गैलरी में बैठेंगे.

बाकी 132 मेंबर्स को लोकसभा के चेंबर में बैठाया जाएगा. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानसून सत्र आयोजित करने के लिए विभिन्न विकल्पों की विस्तृत जांच के बाद दोनों सदनों के कक्षों और गैलरियों को इसके अनुरूप बनाने पर निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी से मिली कृति सेनन, देहरादून में शूट हो रही ये मूवी

राज्यसभा कक्ष में प्रधानमंत्री, सदन के नेता, विपक्ष के नेता और अन्य दलों के नेताओं के लिए सीटें निर्धारित की जाएंगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा के अतिरिक्त रामविलास पासवान और रामदास अठावले भी यहां बैठेंगे. वहीं जो राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं, वे मंत्री सत्ताधारी दल के लिए निर्धारित सीटों पर बैठेंगे. इस बार मानसून सत्र जबरदस्त हंगामेदार होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -  भारत-कनाडा विवाद: कनाडा के बीच उपजे विवाद से भारत को क्या नफा-नुकसान, समझे दोनों देशों के बीच का गणित

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

सीएम धामी से मिली कृति सेनन, देहरादून में शूट हो रही ये मूवी

0
देहरादून में शूट हो रही नेटफ्लिक्स फिल्म्स की ‘दो पत्ती’ की टीम ने प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री और मुख्य किरदार कर रहीं कृति सेनन फ़िल्म...

सोने-चांदी से चमकेगा रामलला के गर्भगृह का मुख्य द्वार, 15 दिसंबर तक हो जाएगा...

0
अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का मंदिर बेहद भव्य और दिव्य होगा। मंदिर का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है जिससे...

खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनआईए का बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर...

0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधन संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सदस्य और आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन...

देहरादून: धरना स्थल जाते कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हरीश रावत, किसानों...

0
आपदा प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। हरदा ट्रैक्टर में...

देहरादून: बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को विधानसभा स्पीकर ने दिलाई पद एवं गोपनीयता...

0
बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण...

मथुरा:राधा अष्टमी पर दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने दुख...

0
उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी पर दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भीड़ के दबाव के कारण...

देहरादून:फिल्म फेस्टिवल मे फिल्मी सितारों से गुलजार हुआ दून,बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की हस्तियां...

0
आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन के मौके पर दून की शाम फिल्मी सितारों से सजी। फेस्टिवल का उद्घाटन...

ट्रूडो ही नहीं, बल्कि उनके पिता ने भी बिगाड़े थे भारत संग रिश्ते, जानिए...

0
भारत और कनाडा के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद जिस तरह का बवाल छिड़ा है. उसने उनके पिता और कनाडा के...

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, ‘2024 में सरकार बदलने पर नए संसद भवन के...

0
नई संसद में सदन की विशेष कार्यवाही संपन्न हो चुकी है. इसके बाद कांग्रेस नेता ने पुरानी संसद के मुकाबले नई संसद के डिजाइन...

उत्तराखंड: दिल्ली रेफर मरीजों के तीमारदारों को मिलेगी ठहरने की सुविधा, आवास के लिए टेंडर...

0
उत्तराखंड से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली रेफर होने वाले मरीजों के तीमारदारों को दिल्ली में ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए...