Covid19: भारत में मिले कोरोना के 5,076 नए मामले, 11 मौतें

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज राहत की खबर है. देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट आई है. देश में आज कोरोना के करीब 5 हजार नए केस सामने आए हैं.

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 5,076 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 5,554 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 18 लोगों की मौतें हुई. कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 478 की कमी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 5,076 नए केस सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है.

इस दौरान 5,970 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 47 हजार 945 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 905 की गिरावट दर्ज की गई है.

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 95 हजार 359 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 19 हजार 264 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 150 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 214 करोड़ 95 लाख 36 हजार 744 हो गया पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 17 लाख 81 हजार 723 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles