बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इनमें तीन पुलिस पदाधिकारी, चार चौकीदार और नौ अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो ड्यूटी में लापरवाही, शराब और बालू माफियाओं से सांठगांठ तथा बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। यह कार्रवाई वार्षिक निरीक्षण के दौरान की गई।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सरैया थाना के दारोगा रमेश कुमार शर्मा, जमादार शंकर कुमार सुमन और शांति प्रकाश कुजूर शामिल हैं। इसके अलावा, चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार और महेंद्र राय को शराब और बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में निलंबित किया गया है।
नगर थाना और पुलिस लाइन से जुड़े नौ पुलिसकर्मी भी बिना सूचना ड्यूटी से गायब पाए गए, जिनमें दारोगा संतोष कुमार, जीतेंद्र कुमार, हवलदार शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, उषा किरण, चालक सिपाही विक्रम कुमार और सिपाही अरुण कुमार महतो शामिल हैं।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लापरवाह और माफियाओं से जुड़े पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि एसएसपी सुशील कुमार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में गंभीर हैं।