पीएम मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजेंगे 2 हजार रुपये, लेकिन इन्हें होना होगा निराश

नई दिल्ली| पीएम मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये की नई किश्त जारी करेंगे. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है.

गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में पीएम ने लिखा कि कल का दिन अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.

अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को कुल 24 हजार 183 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है. शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ रुपये हो जाएगी. केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है. यह पैसा ऐसे समय दिया जाता हैए जब रबी-xxxxखरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद आवश्यकता होती है.

कुछ ऐसे किसान भी हैं, जो खेती तो करते हैं लेकिन उन्हें पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने इस योजना के लाभार्थी लिस्ट में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इन शर्तों के मुताबिक, खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने का हकदार नहीं होगा. इसके साथ ही वे किसान जो खेती करते हैं लेकिन उनके नाम पर खेती योग्य जमीन नहीं तो वे भी पात्र नहीं माने जाते हैं.

इसका मतलब है कि बटाईदार या खेतीहर मजदूर और किसानों को इसके लिए पात्र नहीं माना जाएगा. वहीं, ऐसे किसान जिनके पास खेती योग्य जमीन है तो है, मगर उसका इस्तेमाल कृषि के लिए नहीं हो रहा तो वह भी पात्रता सूची में शामिल नहीं होगा.

ऐसे चेक करें अपना नाम
>> सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.
>> इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा.
>> आपको उस पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा.
>> अब आपको आधार नंबर, काउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
>> आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए और इसके बाद Get Data पर क्लिक करना है.
>> इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इस प्रोसेस को करने के बाद अब आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं. अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है तो तो आपका नाम मिल जाएगा. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें
बता दें कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. पिछली बार करीब एक कोरड़ से ज्यादा लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिल सका था.

साभार-न्यूज़ 18

Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

15 दिसंबर को बुलाया गया दिल्ली का विधानसभा सत्र

0
दिल्ली विधासनभा का सत्र 15 दिसंबर को बुलाया गया है. ये सत्र ऐसे समय में होगा जब दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर...

मणिपुर का सबसे पुराना सशस्त्र समूह यूएनएलएफ हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने पर...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 नवंबर) को कहा कि मणिपुर में सबसे पुराना सशस्त्र समूह यूएनएलएफ हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल...

उड़ते विमान में पति और पत्नी आपस में भिड़े, बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा एयर...

0
पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े की तमाम खबरें आपने पढ़ी होंगी, लेकिन उड़ते विमान में पति और पत्नी आपस में भिड़ जाएं ऐसी...

ममता बनर्जी पर जमकर बरसे अमित शाह बोले, दीदी-सीएए देश का कानून है और...

0
बुधवार (29 नवंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली में राज्य की...

सीएम धामी ने टनल में फंसे प्रत्येक श्रमिकों को ₹ 1 लाख की...

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में प्रारंभिक जांच हेतु भर्ती सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों का...

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव नियुक्त

0
श्रीनगर| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू को मौजूदा ए.के. मेहता की सेवानिवृत्ति के बाद जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य...

एक बार फिर से टीम इंडिया का कोच बने राहुल द्रविड़, बीसीसीआई ने स्पोर्ट...

0
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से टीम इंडिया का कोच बना गया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के...

Uttarkashi Tunnel Rescue: 41 मजदूरों की बचाई जान… मंदिर पहुंचे इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड...

0
400 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, आखिरकार सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों बाहर निकाला लिए गए हैं. इस वक्त ये एक खबर...

राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडू और हरियाणा में चीन की बीमारी को लेकर अलर्ट

0
चीन में बच्चों के बीच तेजी से बढ़ रही सांस की बीमारी के दौरान भारत सरकार के 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया...

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज से पहले करने होंगे कुछ...

0
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म...