Home ताजा हलचल देश में कोरोना मरीजों की संख्या 25 लाख के पार, 24 घंटे...

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 25 लाख के पार, 24 घंटे में आए 65,002 नए केस

0
कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के नए मरीज हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 25 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. शुक्रवार को कोरोना के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए, जबकि 996 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 26 हजार 192 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 68 हजार 220 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 49 हजार 36 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 18 लाख 8 हजार 936 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोरोना से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,01,442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 30,45,085 लोगों की जांच की जा चुकी है.

राजस्थान में रिकॉर्ड 1278 नए केस, 13 की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 13 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 846 हो गई है. वहीं रिकार्ड 1,278 नए मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 58,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 13,949 लोगों का फिलहाल चलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हुई है. इसमें से भरतपुर, जयपुर में तीन-तीन, बीकानेर, जैसलमेर में दो-दो, अजमेर, पाली, रामसमंद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

गुजरात में 1,087 नए मामले, 15 की मौत
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,087 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 76,569 हो गई.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से 15 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,748 हो गई. गुजरात में अब तक कोविड-19 के 59,522 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 14,299 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. अब तक 12,11,047 लोगों की जांच की जा चुकी है.

दिल्ली में मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,192 नए मरीज सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 4,178 हो गई है.आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 15,045 जांच की गई, यह सप्ताह दिवस में होने वाली करीब 20,000 जांचों के मुकाबले कम है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version