तमिलनाडु: मिलावटी शराब पीने से मरने वालों की संख्या 47 हुई, 15 दिन की न्यायिक हिरासत भेजे गए आरोपी

तमिलनाडु में मिलावटी शराब पीने से मरने वालों की संख्या 47 हो गई है. इसी के साथ मिलावटी शराब का ये मुद्दा अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया.

इस दौरान कई विधायकों को जबरन विधानसभा से बाहर कर दिया गया. हालांकि उसके बाद उन्हें वापस बुला लिया गया. 29 जून तक चलने वाले तमिलनाडु विधानसभा के सत्र में इस बार जमकर हंगामा होना तय है.

क्योंकि तमिलनाडु में मिलावटी शराब पीने से 47 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इस बीच तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलई ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है.

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन (शुक्रवार) को अन्नाद्रमुक विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. स्पीकर अप्पावु ने विधानसभा के अंदर सुरक्षा कर्तव्य निभाने वाले वॉच एंड वार्ड स्टाफ को अन्नाद्रमुक विधायकों को विधानसभा हॉल से बाहर निकालने का आदेश दिया. इसके बाद तमिलनाडु विधानसभा के अंदर और बाहर अराजकता फैल गई.

बता दें कि राज्य विधानसभा का सत्र कल यानी गुरुवार को कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के साथ समाप्त हुआ. विधायकों ने 17 पूर्व विधायकों और मौजूदा द्रमुक विधायक पुगझेंथी को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया था. उन्होंने कुवैत अग्निकांड के पीड़ितों को भी श्रद्धांजलि दी, जिसमें तमिलनाडु के सात लोग शामिल थे. राज्य विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने शोक संदेश पढ़ा, जिसके बाद सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए मौन खड़े रहे.

इससे पहले शुक्रवार को कल्लाकुरिची अवैध शराब मामले में तीन आरोपियों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद उन्हें कुडालोर सेंट्रल जेल ले जाया गया. कल्लाकुरिची पुलिस ने आरोपी को जिला संयुक्त अदालत में पेश किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गोविंदराज, दामाडोरन और विजया के रूप में हुई है. आरोपियों को कल्लाकुरिची संयुक्त जिला न्यायालय से कुड्डालोर सेंट्रल जेल ले जाया गया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कई लोगों ने अवैध देशी शराब का सेवन किया. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने के के बाद इनकी एक-एक कर मौत भी होने लगी. मौतों का ये आंकड़ा अब बढ़कर 47 पर पहुंच गया है. इस मामले में पुलिस ने 49 वर्षीय शराब विक्रेता के. कुन्नुकुट्टी को गिरफ्तार भी किया है. उसके पास से पुलिस ने करीब 200 लीटर अवैध शराब बरामद की है. जांच में सामने आया कि शराब में घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था.

मुख्य समाचार

भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाया कड़ा प्रतिबंध, तुरंत प्रभाव से लागू!

भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और...

बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगुचर पर किया कब्जा, पाकिस्तानी सेना से भीषण मुठभेड़

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत...

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा 2025 का आगाज, श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल गए शिव मंदिर के कपाट

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)| सीमांत पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश...

निर्मला सीतारमण का डीएमके पर हमला, जाति जनगणना पर श्रेय लेने का किया खंडन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार के...

विज्ञापन

Topics

More

    बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगुचर पर किया कब्जा, पाकिस्तानी सेना से भीषण मुठभेड़

    बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत...

    नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में सीएम धामी सख्त, दिए ये निर्देश

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास...

    Related Articles