टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 135 रन बनाए. इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे टीम इंडिया अब 83 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं.
दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच, अश्विन ने चार और जडेजा ने एक विकेट लिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ शानदार लय में बैटिंग कर रहे थे. जिसके बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और बेन डकेट को 27 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. डकेट ने कुलदीप की गेंद पर हवा में शॉट खेलना चाहा और गेंद हवा में बहुत ऊपर गई और शुभमन गिल गेंद के पीछे दौर लगाते हुए शानदार ड्राइव के साथ सुपरमैन अंदाज़ में कैच को लपका.
टीम इंडिया में इस सीरीज के दौरान देवदत्त पडिक्कल का टेस्ट डेब्यू हुआ है और इस सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले वो पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. रजत पाटीदार को एंकल में चोट की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल का टेस्ट डेब्यू हुआ है.
धर्मशाला टेस्ट: पहला दिन रहा भारत के नाम, स्टंप्स तक भारत 135/1, इंग्लैंड से 83 रन पीछे
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -