खलनायकी के साथ कॉमेडी में भी दर्शकों को खूब हंसाया शरत सक्सेना ने


आज एक ऐसे अभिनेता की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर खलनायकी के साथ कॉमेडी को भी नए आयाम दिए. हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेता शरत सक्सेना की. आज यह 70 वर्ष के पूरे हो चुके हैं. आइए इनके निजी जीवन और फिल्मी सफर के बारे में चर्चा की जाए. अभिनेता शरत सक्सेना को आपने सहायक किरदारों में टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर जरूर देखा होगा. शरत ने निगेटिव किरदार के अलावा कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय से खूब हंसाया.

17 अगस्त 1950 को शरत का जन्म मध्य प्रदेश के सतना में हुआ था. एक छोटे से शहर से मुंबई तक का उनका सफर आसान नहीं रहा. फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने की वजह से शरत को शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा रहा कि उनके पास काम की कमी नहीं रही. शरत सक्सेना ने अपनी स्कूली पढ़ाई भोपाल से की. इसके बाद उन्होंने जबलपुर से इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि शरत की रुचि फिल्मों में थी तो वो 1972 में मुंबई पहुंच गए. दो महीने तक उन्होंने नौकरी की. जल्द ही उन्हें फिल्मों के छोटे छोटे अन्य काम मिलने लग गए.

शरत ने वर्ष 1974 में फिल्म बेनाम से किया था डेब्यू
शरत सक्सेना ने साल 1974 में शरत ने फिल्म ‘बेनाम’ से डेब्यू किया था. इसके बाद शरत1977 में फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में नजर आए. इसके बाद उन्होंने ‘काला पत्थर’, ‘तराना’, ‘शान’, ‘शक्ति’ और ‘पुकार’ गिरफ्तार सहित कई फिल्मों में काम किया. फिल्मों में आने के बाद शरत को विलेन के रोल ऑफर होने लगे. उनके निगेटिव किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया. उनके निभाए किरादर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए जिसकी वजह से उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई. अभिनेता शरत सक्सेना ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में भूमिका निभाई. अमिताभ बच्चन के साथ शरत की अच्छी जोड़ी जमी दर्शकों ने भी खूब सराही. फिल्म बागवान में उनके अभिनय की खूब सराहना की गई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे.


इन फिल्मों में शरत सक्सेना ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया भी
नेगेटिव किरदार करते-करते शरत सक्सेना ने बाद में कॉमेडी फिल्मों की ओर रुख किया. यहां भी इनकी जबरदस्त अभिनय को दर्शकों ने खूब प्रशंसा की. निगेटिव किरदार के साथ साथ वो सहायक भूमिकाओं में पसंद किए जाने लगे. फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भागमभाग’, ‘दे दना दन’, ‘बॉडीगार्ड’ में उन्होंने लोगों को हंसाने का काम किया. निजी तौर पर शरत निगेटिव किरदारों से ज्यादा कॉमेडी भूमिकाएं करना पसंद करते हैं. हिंदी के अलावा शरत ने तमिल, तेलुगू, मलयालम और पंजाबी भाषा में फिल्में की हैं. इसके अलावा उन्होंने टीवी पर कई शोज किए हैं. निजी जिंदगी की बात करें तो शरत शोभा सक्सेना संग शादी के बंधन में बंधे हैं. उनके दो बच्चे वीरा और विशाल हैं. शरत अपने परिवार के साथ मुंबई के उप नगर मड आइलैंड में रहते हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

बाबा रामदेव को सुप्रीमकोर्ट से झटका, पतंजलि ट्रस्ट को देना होगा 4.5 करोड़ का...

0
शुक्रवार को बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को सुप्रीमकोर्ट से झटका लगा. न्यायालय ने अपीलीय न्यायाधिकरण के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें...
अरविन्द केजरीवाल

सीएम केजरीवाल के भोजन और इंसुलिन वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित,...

0
रीउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनावाई को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है. उनके भोजन और इंसुलिन...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 05 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान

0
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55...

IPL 2024 MI Vs PBSK: रोमांचक मुंकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन...

0
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल कर ली है. रोमांचक मुंकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया. पंजाब...

दुबई की सड़कों पर भारी बारिश से सैलाब, भारतीय दूतावास की सलाह- जरूरी न...

0
बारिशों और तूफानों के प्रभाव से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में लोगो को बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं। इन आपदाओं के चलते यातायात...

हरिद्वार में वोट डालने गए मतदाता ने बूथ केंद्र पर पटकी EVM , हिरासत...

0
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध किया, पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को नीचे...

अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, बोले-इस बार एनडीए पार करेगी 400 आंकड़ा

0
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने शुक्रवार 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान...

उत्तराखंड: युवाओं में दिखा उत्साह, तो बुजुर्गों-दिव्यांगों का हाैसला भी कम नहीं

0
आज के चुनावी महापर्व में, उत्तराखंड के बुजुर्ग मतदाता न केवल अपने जज्बे का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनका यह उत्साह देखकर दिव्यांग...

टिहरी सीट के इस क्षेत्र में अभी तक नहीं पहुंचा एक भी मतदाता, जानें...

0
टिहरी गढ़वाल सीट के चकराता क्षेत्र में शांति का माहौल है, सुबह से अब तक कोई भी मतदाता मतदान के लिए नहीं पहुंचा है।...

समुद्र मंथन वाले वासुकि नाग के मिले अवशेष, 5 करोड़ साल पुराना इतिहास

0
हिंदू धर्म में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे समुद्र मंथन की कहानी के बारे में पता न हो. समुद्र मंथन के दौरान ही...