Home एक नज़र इधर भी Father’s Day 2022: कब है फादर्स डे! जानें इस का इतिहास और...

Father’s Day 2022: कब है फादर्स डे! जानें इस का इतिहास और महत्व

0
फादर्स डे

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ये दिन उस इंसान को समर्पित है जो बेटियों के किंग और बेटों के लिए रोल मॉडल हैं.

ऐसे में इस दिन शुरुआत कैसे हुई और इसके पीछे का इतिहास क्या है, इसके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बातएंगे कि हर साल फादर्स डे क्यों मनाया जाता है, इस दिन से जुड़ा इतिहास क्या है.

कब है फादर्स डे?
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि हर साल जून के महीने में तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल जून के तीसरा रविवार 19 जून 2022 को है. बता दें किे इस दिन की शुरुआत सन् 1910 में हुई थी.

फादर्स डे का क्या है इतिहास?
पहली बार अमेरिका (US) में फादर्स डे मनाया गया है, जिसे सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा प्रस्तावित किया गया था. बता दें कि सोनोरा स्मार्ट डोड और उसके पांच भाई-बहनों को दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट यानि उनके पिता ने अच्छे से पाला था. तब उन्होनें अपने पिता के प्यार की सराहना करने और अपने पिता का परिवार के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए इस दिन को मनाने के लिए कहा.

उन्होंने अुनरोध किया कि जिस प्रकार मदर्स डे मां को समर्पित है उसी प्रकार एक दिन पिता को भी समर्पित होना चाहिए. तब इस दिन को पहला बार जून के तीसरे रविवार को मनाया गया. हालांकि बीते कुछ समय से भारत में इस दिन को काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है.










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version