ताजा हलचल

अरविंद केजरीवाल बोले-गाय से दूध तो सारे निकालते हैं, हम गुजरात में बैल से दूध निकाल लाए

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित किया और कहा कि गुजरात चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा.

उन्होंने कहा कि आप को भले ही पांच सीटें मिली हों लेकन पार्टी का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा. आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि गुजरात बीजेपी  का वर्षों से गढ़ रहा है और वहां से पांच सीटें जीतना बैल से दूध निकालने जितना मुश्किल कार्य रहा है.

उन्होंने कहा कि 2027 में गुजरात में हमारी सरकार बनेगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात में तो आप बैल से दूध निकालकर ले आए. इतना मुश्किल था. गाय से दूध तो सारे निकालते हैं हम बैल से दूध निकाल लाए.

14 परसेंट वोट शेयर और पांच विधायक पहली बार में और पहली बार हम चुनाव लड़े. कई मीडिया के साथी सवाल पूछ रहे हैं कि आपकी सरकार नहीं बनी? आज तक भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा कि कोई पार्टी पहली बार चुनाव लड़े और उसकी सरकार बन जाए, लेकिन हमारे से उनको आदत पड़ गई है कि ये चुनाव लड़ रहे हैं तो सरकार बनेगी ही बनेगी. तो मुझे ऐसा प्रश्न पूछते हैं तो अच्छा लगता है.’

Exit mobile version