भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बदला अखिलेश का मन, राहुल गांधी को लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यूपी में तीन जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत होने वाली है. इससे पहले कई विपक्षी नेताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का भी मन अब यात्रा को लेकर बदलाव हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं मिलने की बात कही थी. तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही जैसे हैं.

इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी तीर चले. लेकिन अब सपा प्रमुख का मन अचानक बदला हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह अखिलेश यादव द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी है.

अखिलेश यादव की चिट्ठी
अखिलेश यादव ने इस चिट्ठी में भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी है. वहीं उन्होंने यात्रा में बुलाने के लिए धन्यवाद भी कहा है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, “प्रिय राहुल जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.

भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.”

हालांकि बीते दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि वो इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा था, “उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है. हमारी विचारधारा अलग है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक हैं.” बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच बयानबाजी सपा प्रमुख के इसी बयान के बाद शुरू हुई थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने भी पलटवार किया था.


















मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles