‘तिरंगा’ पर तकरार: ‘तिरंगा बाइक रैली’ में विपक्ष के न पहुंचने पर भाजपा ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने भी दिया जवाब

आज सुबह राजधानी दिल्ली के लाल किले से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. इसका आयोजन केंद्रीय संस्कृत मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया. इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया. जिसमें भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए.

तिरंगा रैली खत्म होने के बाद भाजपा नेताओं ने विपक्ष के सांसदों के न पहुंचने पर तिरंगा का अपमान करने का आरोप लगाए हैं. ‌वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. ‌मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि तिरंगा रैली में विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं आए. दिल्ली में आयोजित आज तिरंगा रैली को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई.

भाजपा जहां कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठा रही है तो कांग्रेस तिरंगे को लेकर उसे घेर रही है. “राहुल गांधी ने ट्विटर पर जवाहरलाल नेहरू की तिरंगा लिए फोटो शेयर करते हुए कहा है कि देश की शान है हमारा तिरंगा हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा”. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी तिंरगे के साथ पूर्व पीएम नेहरू की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की डीपी लगा रहे हैं, वह भी खादी में. बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

इस अवसर पर दिल्ली लाल किले से लेकर संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. लाल किले से निकाली गई तिरंगा बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी वीके सिंह समेत एनडीए के कई नेता और भाजपा सांसदों ने भी इस तिरंगा रैली में हिस्सा लिया. तिरंगा बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तरफ से किया गया है.

देश के सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने की भी अपील की गई है. इस अभियान के तहत करीब 20 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अर्जुन मेघवाल ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से इस रैली में सम्मिलित होने की अपील की थी. आज तिरंगा रैली में विपक्षी सांसदों के न पहुंचने पर भाजपा हमलावर हैं. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी और जयराम रमेश ने भी ट्वीट करते हुए पलटवार किया है. ‌

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का किया आह्वान

पीएम मोदी ने पिछले महीने की 31 जुलाई रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम में देश के नागरिकों से आह्वान किया था कि वे 2 अगस्त से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तिरंगा’ का उपयोग करके ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है.

हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं. पीएम मोदी ने कहा था कि 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है, जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था. मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया. इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी डीपी बदलते हुए उसके स्थान पर तिरंगा लगाया.

शंभू नाथ गौतम

Related Articles

Latest Articles

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

0
लोक सभा चुनाव के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस...

उत्तराखंड: सियासी दलों के दावों की खुलेगी पोल, मतदान कम होने से किसका होगा...

0
सियासी संग्राम के पहले पड़ाव के समापन के बाद, उत्तराखंड में हुए चुनावों ने राजनीतिक दलों के बीच गहरी चर्चाएं और तकरारों का सिलसिला...

उत्तराखंड: वनाग्नि ने बढ़ाई सीएम धामी की चिंता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

0
देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नें शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध...

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कसा तंज, जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. अब दूसरे चरण...

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने वापस ली अंतिम जमानत याचिका, मिलेगी राहत या जेल, अब...

0
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका की वापसी का निर्णय संवैधानिक दिशा निर्देश और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। उनके वकीलों...

कांग्रेस के तेजिंदर सिंह बिट्टू हुए भाजपा में शामिल, प्रियंका गांधी के थे काफी...

0
लोकसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के साथी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से अपना...

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियाँ रही अव्वल, ये रहा परिणाम प्रतिशत

0
यूपी बोर्ड आज 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं| जिन छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी...

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रा-छात्राएं...

उत्तराखंड: मतदाता सूची में अभी भी जिंदा मृतक इंसान, बार-बार पुनरीक्षण अभियान चलाने का...

0
कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो में मृतको को अभी भी मतदाता कि संख्या में गिना जा रहा है, कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओपी...

उत्तराखंड के वोटरों में पार्टियों के स्टार प्रचारक नहीं भर पाए उत्साह, मतदान प्रतिशत...

0
लोकतंत्र के महापर्व पर जनता के मुद्दों की बातचीत न करने से मतदाता भी मौन रह गया। महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, और पानी जैसी...