‘तिरंगा’ पर तकरार: ‘तिरंगा बाइक रैली’ में विपक्ष के न पहुंचने पर भाजपा ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने भी दिया जवाब

आज सुबह राजधानी दिल्ली के लाल किले से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. इसका आयोजन केंद्रीय संस्कृत मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया. इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया. जिसमें भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए.

तिरंगा रैली खत्म होने के बाद भाजपा नेताओं ने विपक्ष के सांसदों के न पहुंचने पर तिरंगा का अपमान करने का आरोप लगाए हैं. ‌वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. ‌मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि तिरंगा रैली में विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं आए. दिल्ली में आयोजित आज तिरंगा रैली को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई.

भाजपा जहां कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठा रही है तो कांग्रेस तिरंगे को लेकर उसे घेर रही है. “राहुल गांधी ने ट्विटर पर जवाहरलाल नेहरू की तिरंगा लिए फोटो शेयर करते हुए कहा है कि देश की शान है हमारा तिरंगा हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा”. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी तिंरगे के साथ पूर्व पीएम नेहरू की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की डीपी लगा रहे हैं, वह भी खादी में. बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

इस अवसर पर दिल्ली लाल किले से लेकर संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. लाल किले से निकाली गई तिरंगा बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी वीके सिंह समेत एनडीए के कई नेता और भाजपा सांसदों ने भी इस तिरंगा रैली में हिस्सा लिया. तिरंगा बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तरफ से किया गया है.

देश के सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने की भी अपील की गई है. इस अभियान के तहत करीब 20 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अर्जुन मेघवाल ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से इस रैली में सम्मिलित होने की अपील की थी. आज तिरंगा रैली में विपक्षी सांसदों के न पहुंचने पर भाजपा हमलावर हैं. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी और जयराम रमेश ने भी ट्वीट करते हुए पलटवार किया है. ‌

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का किया आह्वान

पीएम मोदी ने पिछले महीने की 31 जुलाई रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम में देश के नागरिकों से आह्वान किया था कि वे 2 अगस्त से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तिरंगा’ का उपयोग करके ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है.

हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं. पीएम मोदी ने कहा था कि 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है, जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था. मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया. इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी डीपी बदलते हुए उसके स्थान पर तिरंगा लगाया.

शंभू नाथ गौतम

Related Articles

Latest Articles

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

0
लोकसभा चुनाव में अभियान के लिए जमानत की याचिका दायर करने वाले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अदालत से बड़ा झटका लगा...

बद्रीनाथ धाम: अब तक पांच दिन में पहुंचे एक लाख श्रद्धालु, कपाट खुलने के...

0
बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी मात्र 10 दिन ही हुए हैं, और इस दौरान श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।...

चुनाव आयोग ने खरगे और नड्डा को जारी किया नोटिस, कहा-बयानों में संयम बरते

0
बुधवार को चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दोनों ही पार्टियों...

उत्तरप्रदेश: अखिलेश की जनसभा में फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने फाड़े पर्दे, पुलिस पर...

0
अखिलेश यादव की आजमगढ़ जनपद में जनसभा में एक बार फिर कार्यकर्ताओं ने बवाल खड़ा कर दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।...

चारधाम यात्रा में अब ली जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद, यात्रा को अधिक सुगम...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के प्रबंधन और संचालन के लिए एक प्राधिकरण बनाने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने...

आज प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली के द्वारका में बड़ी रैली, जनता को करेंगे संबोधित

0
वर्तमान में भारत में चुनावी माहौल गरम है। विभिन्न राज्यों में पांच चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब शेष राज्यों में...

केदारनाथ: सोनप्रयाग में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार, पुलिस ने हौसला बढ़ाते हुए भेजा...

0
केदारनाथ और बदरीनाथ धामों की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ बढ़ गई है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था में चुनौतियां आई...

स्वाति मालीवाल का AAP पर आरोप, बोली ‘मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलने का दबाव,...

0
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले ने सियासी गलियारों में जबरदस्त हलचल मचा दी है। आम...

01 जून से डीएल सहित इन नियमों में होगा बड़ा बदलाव

0
वैसे तो हर माह की 1 तारीख मिडिल क्लास के लिए खास होती है. लेकिन 1 जून वाहन लेकर फर्राटा भरने वालों के लिए...

भाजपा ने भोजपुर स्टार पवन सिंह को किया निष्कासित, बोले आपके कारण हो रही...

0
भोजपुरी गायक पवन सिंह को बिहार भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया है। बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा...