Home ताजा हलचल बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड में किया बड़ा बदलाव, नितिन गडकरी- शिवराज...

बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड में किया बड़ा बदलाव, नितिन गडकरी- शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं

0
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

2024 आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है. नए संसदीय बोर्ड के ऐलान की खास बात यह है कि इसमें नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है.

इसके साथ ही बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति के नाम का भी ऐलान किया है. इस सूची में शाहवनाज हुसैन का नाम नहीं शामिल है. चुनाव समिति में कुल 15 लोगों को जगह मिली है. जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है.

बीजेपी का नया संसदीय बोर्ड-:
जगत प्रकाश नड्डा- अध्यक्ष
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित शाह
बी एस येदियुरप्पा
सर्वानंद सोनोवाल
के लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
बी एल संतोष- सचिव

चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य-:
नरेंद्र मोदी
अमित शाह
राजनाथ सिंह
बी एस येदुरप्पा
सर्वानंद सोनोवाल
देवेंद्रण फडणवीस
भूपेंद्र यादव
ओम माथुर
वन थ्री श्रीनिवास
सुधा यादव
इकबाल सिंह लालपुरा
सत्यनारायण जटिया

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि इस बोर्ड के जरिए बीजेपी आम चुनाव 2024 की तैयारी करेगी. कुछ लोगों को हैरानी इस बात पर है कि आखिर नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम क्यों गायब है. इस सवाल के जवाब में जानकार कहते हैं कि बीजेपी में सब कुछ तय रणनीति के साथ होता है. लेकिन इन दोनों नामों का ना होना हैरानी की वजह है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version