ताजा हलचल

सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिला हिमाचल का ताज, 11 दिसम्बर को होगा शपथग्रहण

हिमाचल प्रदेश में कौन होगा अगला मुख्यमंत्री स्थिति साफ हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को मंजूरी दे दी है.

जबकि, मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के उप-मुख्यमंत्री होंगे. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शपथग्रहण समारोह रविवार को सुबह 11 बजे होगा.

आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. गुलबर्गा में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की. इसके बाद खड़गे ने गांधी परिवार से बात कर सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई.

पार्टी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे आदित्य सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Exit mobile version