Home ताजा हलचल महाराष्ट्र विधानसभा के लिए आज का दिन अहम, शिंदे की अग्निपरीक्षा-होना है...

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए आज का दिन अहम, शिंदे की अग्निपरीक्षा-होना है स्पीकर का चुनाव

0
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के लिए आज का दिन अहम में कितना दम है. आज ये भी तय हो जाएगा कि क्या सच में शिंदे के साथ 170 विधायकों का आंकड़ा है. आप सोच रहे होंगे कि भला आज ये कैसे तय हो सकता है जबकि फ्लोर टेस्ट को कल यानी सोमवार को होना है. फ्लोर टेस्ट भले ही सोमवार को हो लेकिन उससे पहले आज यानी रविवार को ही स्पीकर का चुनाव होना है.

आज होने वाले स्पीकर पद के चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से बीजेपी ने राहुल नार्वेकर को प्रत्याशी बनाया है जबकि एमवीए की तरफ से शिवसेना विधायक राजन साल्वी का नाम सामने आया है. दोनों उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.

नार्वेकर को जितवाने के लिए शिवसेना के बागी विधायक गोवा से मुंबई लौट चुके हैं. दोनों तरफ से व्हीप जारी किए गए हैं. हालांकि इस चुनाव में सबसे दिलचस्प ये देखना होगा कि उद्धव की शिवसेना और एकनाथ शिंदे की शिवसेना में से किसका विप प्रभावी होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच टकराव होने की संभावना है. बहुमत परीक्षण के लिए शिंदे गुट के विधायक मुंबई पहुंच चुके हैं. सीएम शिंदे ने स्पीकर चुनाव को औपचारिकता बताते हुए कहा- हमारे पास 170 विधायक हैं और राहुल नार्वेकर ही स्पीकर का चुनाव जीतेंगे.

कांग्रेस, जिसने पिछली सरकार में इस पद पर दावा किया था, उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित तीन सहयोगियों के बीच चर्चा के बाद शिवसेना के पक्ष में इसे छोड़ दिया है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, ‘हमने शिवसेना विधायक साल्वी का नामांकन दाखिल कर दिया है और तीनों दलों के बीच विचार-विमर्श के बाद फैसला किया गया है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version