मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में किसका पलड़ा भारी! एग्जिट पोल

मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आएंगे. इन दोनों ही राज्यों में आज यानी 27 फरवरी को वोटिंग हो रही है. मेघालय की 60 और नगालैंड की 59 और विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इसके अलावा त्रिपुरा में भी 60 सीटों के लिए वोटिंग पहले ही हो चुकी है. इन तीनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे.

एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में जनता ने कौन से दल पर भरोसा जताया और किस दल को लेकर उसका रुझान है इसका अनुमान लगाया जाता है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए ये विधानसभा चुनाव इस लिहाज से भी काफी अहम माने जा रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवाद और घुसपैठ और विकास जैसे मुद्दे आम रहते हैं इसलिए इन चुनावों में भी यही मुद्दे छाए रहे हैं. अब एग्जिट पोल के जरिए ये अनुमान लगाया जाएगा कि कौन से दल पर जनता ने ज्यादा विश्वास जताया है.

13 लाख मतदाता करेंगे 183 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
नगालैंड में 13 लाख से ज्यादा मतदाता 183 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने रहे हैं. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

वहीं सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.

इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है और नेफ्यू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए हैं.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों में आईओसी आया साथ, ब्रॉन्ज स्पॉन्सर बना

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड को...

उत्तरकाशी में तीन भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह तीन भूकंप के झटके महसूस...

मोकामा फायरिंग: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर

पटना|मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर बड़ी...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों में आईओसी आया साथ, ब्रॉन्ज स्पॉन्सर बना

    38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड को...

    उत्तरकाशी में तीन भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

    उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह तीन भूकंप के झटके महसूस...

    राशिफल 24-01-2025: जानिए आपके आज के सितारे क्या कहते है

    मेष- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. बचकर पार करें. स्वास्थ्य पर...

    Related Articles