अजित के उम्र वाले बयान पर शरद पवार का पलटवार, ‘मैं ही अध्यक्ष, चाहे उम्र 82 हो या 92’

एनसीपी वर्किंग कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक के बाद पार्टी चीफ शरद पवार ने अजित पवार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उम्र चाहे 82 हो या 92… अध्यक्ष मैं ही रहूंगा.

बैठक में भी शरद पवार में आस्था का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में एनसीपी के मौजूदा संकट के बाद महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए हैं. इनमें एनसीपी वर्किंग कमेटी ने शरद पवार के बागी नेताओं के बर्खास्तगी के फैसले का समर्थन किया.

वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और 9 MLAS विधायकों के बर्खास्तगी के फैसले पर मुहर लगाई. पी.सी. चाको ने कहा कि राकांपा कार्यसमिति ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे समेत राजग से हाथ मिलाने वाले नौ लोगों को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि की आज की बैठक हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पार्टी अध्यक्ष बनने का जो दावा पेश किया है; उसमें कोई सच्चाई नहीं है. पार्टी और पद को लेकर कौन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता. किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं है.

मैं पार्टी अध्यक्ष हूं. शरद पवार ने कहा कि मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा. अगर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राशिफल 16-08-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष - धनदायक समय. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम-संतान की...

    Related Articles