कमल नाथ बोले, कांग्रेस छोड़कर जिसको बीजेपी जाना है वह जाए-मैं उन्हें अपनी कार दे दूंगा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस छोड़कर जिसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाना है, जाए पर वह किसी को रोकेंगे या मान-मनव्वुल नहीं करेंगे. रविवार (18 सितंबर, 2022) को पत्रकारों से वह इस बारे में दो टूक बोले- मैं तो उन्हें अपनी कार दे दूंगा. उससे वहां तक भिजवाऊंगा पर किसी की खुशामद न करूंगा.

दरअसल, राजधानी भोपाल में उनसे देश के विभिन्न हिस्सों में नेताओं के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने की खबरों पर सवाल हुआ था. वह बोले, ‘‘आप क्या समझ रहे हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई. अभी तो पूछ रहे थे कि कोई लोग (कांग्रेस छोड़ भाजपा में) जाना चाह रहे हैं. मैंने तो कहा कि बिल्कुल जाएं. जिसको जाना है वो जाएं. हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं.’’

उन्होंने फिर कहा, ‘‘अगर वो (कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी) जाना चाहते हैं, अपना भविष्य सोचते हैं और विचार भाजपा से मिलते हैं, तो मैं उनको अपनी मोटर (कार) दूंगा, जाइए मेरी कार में जाइए.’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं किसी की खुशामद में विश्वास नहीं करता.’’ उन्होंने आगे बताया कि जो लोग कांग्रेस में काम कर रहे हैं, वे पार्टी के प्रति निष्ठा से काम कर रहे हैं और पार्टी की ओर से उन पर कोई दबाव नहीं है.

कमलनाथ का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक और कमलनाथ के करीबी अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उन्होंने इस पर आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की ओर से चौबे पर दबाने का प्रयास कई महीने से चल रहा था . लगातार उनके बयान भी सामने आ रहे थे. चौबे के खिलाफ कई मामले दायर कर दिये गए थे.

कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज हमारे लोगों पर झूठे मामले लगाए जा रहे हैं. दबाव-प्रभाव की राजनीति की जा रही है. दबाव- भाव से आप किसी का भी दिल, दिमाग और आत्मा नहीं खरीद सकते हैं.’’

यही नहीं, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नीमीबिया से लाकर आठ चीते छोड़े जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कायदे से तो वहां इन चीतों की बजाय गुजरात के गिर के शेर आने चाहिये थे. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और गुजरात सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात द्वारा कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शेर नहीं भेजने पर लोगों का ध्यान बांटने के लिए अब अफ्रीका से चीते लाए गए हैं.







Related Articles

Latest Articles

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...

ऊधम सिंह नगर: गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

0
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया...