पटना: फिर आर रही सूमो-सुको की जोड़ी, अगले 12 घंटे में साफ हो सकती है तस्वीर

पटना| बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच बड़ी खबर यह है कि सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ डील लगभग फाइनल हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आज रात तक ही कभी भी नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. मिल रही है जानकारी के अनुसार बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार के पुराने फॉर्मूले की तर्ज पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे.

वहीं बीजेपी कोटे से 2 डिप्टी सीएम बनाने पर बात बन गयी है, जिसमें नीतीश कुमार के करीबी रहे राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा गर्म है. यानि एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ देखने को मिल सकती है.

बता दें, दिल्ली में बीजेपी की बैठक में शामिल होने के बाद सुशील कुमार मोदी ने पटना के उड़ान भर दी. ऐसे में उनके पटना पहुंचते ही बड़ी राजनीतिक गतिविधि देखने को मिल सकती है. वहीं सुशील कुमार मोदी ने उड़ान भरने से पहले दिल्ली में कहा कि राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने बड़ा बयान दिया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजनीति में बंद दरवाजे कभी भी खुल जाते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि संभावनाओं के आधार पर दरवाजे खुल भी सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को लेना है. केन्द्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ होंगे. दरअसल सुशील मोदी का यह बयान अभी के समय में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर कहा है कि आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का… वहीं इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने दो दिन पहले ही कहा था कि बिहार 25 तारीख तक बड़ा खेला हो सकता है. बता दें, जीतन राम मांझी ने सबसे पहले बिहार में खेला होने की बात कही थी.

वहीं इसी बीच जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार जल्द ही जीतन राम मांझी से मिलने जा सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री रहेंगे इसको लेकर अब तक तस्वीरें साफ नहीं हुई हैं. लेकिन यह सच है कि सीएम आवास से लेकर राबड़ी आवास तक हलचल तेज हो चुकी है.

मुख्य समाचार

राशिफल 01-08-2025: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

♈ मेष (Aries) आज आपका आकर्षण बढ़ेगा। किसी से नया...

सीता देवी की सुप्रीम जीत: हाईकोर्ट से लेकर जन अदालत तक रच दिया पंचायत चुनाव में इतिहास

जौनपुर ब्लॉक (टिहरी गढ़वाल) की कांग्रेस समर्थित सीता देवी...

Topics

More

    राशिफल 01-08-2025: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

    ♈ मेष (Aries) आज आपका आकर्षण बढ़ेगा। किसी से नया...

    Related Articles