अजित पवार ने दिया शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर, संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अजित पवार के शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की खबरों पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें.

संजय राउत समाचार एजेंसी एएनआई से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अजित पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की है.

एएनआई से बातचीत में संजय राउत ने कहा, अजित पवार को पवार साहब ने बनाया, शरद पवार को अजित पवार ने नहीं बनाया. 60 साल से भी ज्यादा समय पवार साहब संसदीय राजनीति में बिता चुके हैं. चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. शरद पवार को कद बहुत बड़ा है. ये जूनियर लोग हैं, ये क्या ऑफर देंगे?

शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच बीते शनिवार (12 अगस्त) को पुणे में एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में शरद पवार को पड़ा ऑफर मिलने की बात कही जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से लिखा कि अजित पवार ने बैठक के दौरान शरद पवार को दो खास ऑफर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार ने कहा कि अगर शरद पवार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सपोर्ट करते हैं तो उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में कृषि मंत्री या नीति आयोग का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है. इसके साथ ही उनकी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र में और महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रमुख जयंत पाटिल को राज्य सरकार में जगह दी जा सकती है.

टाइम्स ने अपनी इसी रिपोर्ट में कांग्रेस सीएम के हवाले से ये भी बताया है कि शरद पवार ने इस पेशकश को तत्काल ठुकरा दिया और कहा कि वे किसी भी हाल में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article