अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रद्द हुई गैंगस्टर कोर्ट से मिली सजा

अफजाल अंसारी, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद हैं, उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने गैंगस्टर कोर्ट से मिली सजा को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि, अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत देते हुए रद्द कर दिया है.

मालूम हो कि, अफजाल अंसारी को बीते साल अप्रैल में कृष्णानंद राय हत्याकांड में दर्ज हुए गैंगस्टर केस में अफजाल को चार साल की सजा सुनाई गई थी.

बता दें कि, हाईकोर्ट का ये आदेश अफजाल अंसारी की इलाहाबाद उच्च न्यायालय को की गई अपील के बाद आया है. जिसमें उन्होंने साल 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़े गैंगस्टर एक्ट मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से दी गई चार साल की सजा को चुनौती देते हुए अपील की थी.

इससे पहले न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अंसारी की अपील पर सुनवाई के बाद 4 जुलाई को अदालत का फैसला सुरक्षित रख लिया था.

क्या है पूरा मामला?

अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में गाजीपुर की विशेष अदालत एमपी/एमएलए ने दोषी ठहराया था और चार साल जेल की सजा सुनाई थी. अगर इलाहाबाद हाई कोर्ट निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखता, तो अंसारी को अपनी सीट खाली करनी पड़ती. हालांकि अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद अंसारी को बड़ी राहत मिली है.

मुख्य समाचार

जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

Topics

More

    जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

    पाक बातचीत से सुलझाना चाहता है कश्मीर मुद्दा

    पाकिस्तान ने कश्मीर को पाने के लिए हर हथकंडे...

    Related Articles