Home क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया वनडे क्रिकेट टीम के बने पैट कमिंस

ऑस्‍ट्रेलिया वनडे क्रिकेट टीम के बने पैट कमिंस

0
पैट कमिंस

पैट कमिंस को ऑस्‍ट्रेलिया वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्‍तान बनाया गया है. पिछले साल ही कमिंस को टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया था. पैट कमिंस ऑस्‍ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्‍तान होंगे.

वह सफेद गेंद क्रिकेट में राष्‍ट्रीय टीम की कप्‍तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे. वह दिवंगत शेन वॉर्न के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी करने वाले पहले गेंदबाज होंगे. वॉर्न ने 11 वनडे में राष्‍ट्रीय टीम की अगुवाई की थी.

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि तेज गेंदबाज कमिंस को अतिरिक्‍त लीडरशिप की भूमिका लेनी होगी, जिसकी शुरूआत अगले महीने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी.

कमिंस ने नई जिम्‍मेदारी मिलने पर कहा, ‘मैंने आरोन फिंच के नेतृत्‍व में खेलने का काफी आनंद उठाया और उनकी लीडरशिप से बहुत कुछ सीखा. उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा. हम भाग्‍यशाली हैं कि वनडे स्‍क्‍वाड में बड़ी मात्रा में अनुभव मौजूद है.’

बता दें कि डेविड वॉर्नर का आजीवन लीडरशिप प्रतिबंध हटा नहीं है, जिसके चलते वह कप्‍तानी की रेस से बाहर हो गए. पैट कमिंस ने वनडे कप्‍तानी की रेस में स्‍टीव स्मिथ, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मिचेल मार्श जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा.

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर बॉस ओलीवर ने कहा, ‘हम भाग्‍यशाली है कि हमारे पास सभी प्रारूपों में उच्‍च-क्‍वालीटी के लीडर्स और सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. बोर्ड और चयनकर्ता ने पैट कमिंस के नाम पर सहमति जताई, जिन्‍हें वनडे टीम की कप्‍तानी सौंपी गई और वह 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप तक इस भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं.’


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version