Home क्रिकेट इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से...

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 19 जुलाई को खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

0
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट के संन्यास ले लिया है. स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान है. वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. बेन स्टोक्स अपना आखिरी मुकाबला मंगलवार (19 जुलाई) को अपने घरेलू मैदान डरहम में खेलेंगे. इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से 104 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. वह साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे.

स्टोक्स ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस फार्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है. मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट का मजा लिया है. मेरे लिए यह सफर शानदार रहा. इस प्रारूप में अब शायद अपनी टीम के लिए 100 पर्सेंट नहीं दे सकता. मैं अब तीनों फॉर्मेट में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है.”

स्टोक्स ने आगे लिखा, “सिर्फ ऐसा नहीं था कि मुझ पर वर्कलोड बढ़ रहा है बल्कि मुझे ऐसा भी लग रहा था कि मैं किसी युवा की जगह ले रहा हूं, जो इंग्लैंड के लिए काफी योगदान कर सकता है.” उन्होंने आगे कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 फार्मेट में पूरी तरीके से योगदान देने को प्रतिबद्ध हूं. मैं जॉस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए शुभकामना देना चाहता हूं. हमने पिछले 7 सालों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में काफी प्रगति की है और भविष्य काफी उज्जवल दिख रहा है.”

इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप विजेता बनाने का श्रेय
बेन स्टोक्स ने साल 2019 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप विजेता बनाया. स्टोक्स ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66.42 की औसत से 465 रन बनाए. फाइनल में भी स्टोक्स ने 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा. इसके अलावा स्टोक्स ने टूर्नामेंट में 7 विकेट भी झटके.

बेन स्टोक्स का वनडे करियर
स्टोक्स ने 20 साल की उम्र में साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था. 31 वर्षीय स्टोक्स ने 11 साल के वनडे करियर में सिर्फ 104 मुकाबलों में हिस्सा लिया. वनडे क्रिकेट में उन्होंने करीब 40 की औसत से 2919 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, इस तेज गेंदबाज ने 74 विकेट भी चटकाया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version