मेलबर्न टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने जगाई जीत की आस-ऑस्‍ट्रेलिया के खस्‍ता हाल

मेलबर्न|…. टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के तीसरे दिन टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर ऑलआउट करने के ब ाटीम इंडिया त की पहली पारी 326 रन पर सिमटी.

मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त हासिल की. सोमवार को दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 66 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. कैमरन ग्रीन 17* और पैट कमिंस 15* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया पर 2 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जोरदार झटका दिया. यादव ने पारी क चौथे ओवर में ओपनर जो बर्न्‍स (4) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (28) ने मैथ्‍यू वेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. तभी रविचंद्रन अश्विन ने लाबुशेन को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ (8) को बोल्‍ड कर दिया. यह विकेट एक नजर में समझ नहीं आया. मगर देखने में पता चला कि उनकी लेग स्‍टंप की गिल्‍ली उड़ गई है.

फिर रवींद्र जडेजा ने एक छोर पर टिककर खेल रहे ओपनर मैथ्‍यू वेड (40) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ा दी. अगले ही ओवर में मोहम्‍मद सिराज ने ट्रेविस हेड (17) को दूसरी स्लिप में अग्रवाल के हाथों कैच आउट करा दिया. जडेजा ने फिर ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पैन (1) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों झिलवाकर मेजबान टीम को छठा झटका दिया. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्‍यादा दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले अजिंक्‍य रहाणे (112) और रवींद्र जडेजा (57) की उम्‍दा पारियों की बदौलत भारतीय टीम की पहली पारी सोमवार को 115.1 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हुई. याद हो कि ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ऑलआउट हुई थी. इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई है.

टीम इंडिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 277/5 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. अजिंक्‍य रहाणे अपने कल के स्‍कोर में महज 8 रन और जोड़ सके और लाबुशेन व पैन के संयुक्‍त प्रयास पर रनआउट होकर लौट गए. रहाणे ने 223 गेंदों में 12 चौके की मदद से 112 रन बनाए.

इसके बाद जडेजा ने अपने टेस्‍ट करियर का 15वां अर्धशतक जमाया. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना पांचवां अर्धशतक जमाया. ऑस्‍ट्रेलियाई सरजमी पर जडेजा का यह तीसरा टेस्‍ट अर्धशतक है. स्‍टार्क ने जडेजा को कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 159 गेंदों में तीन चौके की मदद से 57 रन बनाए.

इसके बाद नाथन लियोन ने उमेश यादव (9) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. फिर जोश हेजलवुड ने रविचंद्रन अश्विन (14) को नाथन लियोन के हाथों कैच आउट कराके अपना पहला विकेट झटका.

फिर लियोन ने जसप्रीत बुमराह को खाता नहीं खोलने दिया और स्‍क्‍वायर लेग पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्‍टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन जबकि पैट कमिंस को दो विकेट मिले. जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली.

Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार का तीन साल का कार्यकाल पूरा, विदाई समारोह में अनुभव...

0
डीजीपी अशोक कुमार का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया. आज गुरुवार को देहरादून पुलिस लाइन में उनके लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित...

अपराधियों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर अब बाइक के साइलेंसर पर चला, यह...

0
हापुड़| अपराधियों के घरों पर चलने वाला बुलडोजर अब बाइक के साइलेंसर पर चल रहा है. पुलिस बाइक के अवैध मॉडिफाई साइलेंसर निकालकर उन्हें...

तेलंगाना चुनाव: दोपहर 1 बजे तक कुल 36.68 प्रतिशत मतदान, बीजेपी ने चुनाव आयोग...

0
तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत वोट डाले गये हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी शोभा ने गुरुवार...

1 दिसम्बर 2023 से लागू होंगे ये पांच बदलाव, जानिए क्या पड़ेगा आप जेब...

0
नवंबर महीने का आज आखिरी दिन है और कल से साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरु होने जा रहा है. हर महीने की...

‘जन औषधि केंद्र’ लॉन्चिंग के मौके पर बोले पीएम मोदी-‘अब भारत रुकने वाला नहीं,...

0
गुरुवार को पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश के 10000वें जन औषधि केंद्र...

एग्जिट पोल कैसे होता है ओपिनियन पोल से अलग, कितना होता है सटीक- जानिए...

0
तेलंगाना में 30 नवंबर की शाम विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम टीवी चैनल्स हालिया 05 विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट...

उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे मजदूरों को कंपनी देगी दो-दो लाख, बचाव में लगे कर्मचारियों...

0
सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कर रही कंपनी ने भी सभी फंसे हुए मजदूरों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, बचाव...

उत्तराखंड: महिला होमगार्डों के लिए खुशखबरी,अब मिलेगा मातृत्व अवकाश

0
सरकारी विभागों में तैनात महिला कर्मचारियों की तरह ही अब महिला होमगार्डों को भी मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। होमगार्ड विभाग की सिफारिश पर...

अभिनव कुमार अग्रिम आदेशों तक होंगे उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी, आदेश जारी

0
अभिनव कुमार अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे. देर शाम शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले वह...

राशिफल 30-11-2023: नवम्बर के आखिरी दिन क्या कहती है आपकी राशि, जानिए

0
मेष - आज आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा. पार्टनरशिप से जुड़े मामलों पर किसी से...