Ind Vs SA 4 T20: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

शुक्रवार को टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया. दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की दमदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 170 रन का लक्ष्‍य रखा है.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 87/9 का स्‍कोर ही बना पाया. टेंबा बावुमा चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए और बल्‍लेबाजी करने के लिए दोबारा नहीं उतरे. और टीम इंडिया ने 82 रन के विशाल अंतर से मैच जीता. टीम इंडिया के 169/6 के स्‍कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 87 रन ही बना सकी. टीम इडिया ने सीरीज 2-2 से बराबर की, अब रविवार को बेंगलुरु में निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.

पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकारने वाली टीम इंडिया की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. रुतुराज गायकवाड़ (5) और श्रेयस अय्यर (4) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए. इशान किशन (27) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. कप्‍तान ऋषभ पंत (17) ने धीमी पारी खेली. तब लग नहीं रहा था कि टीम इंडिया बड़ा स्‍कोर बना पाएगी.

यहां से हार्दिक पांड्या (46) और दिनेश कार्तिक (55) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम इंडिया को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया. कार्तिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जमाया. उन्‍होंने 26 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 55 रन बनाए.

हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी को सर्वाधिक दो विकेट मिले. मार्को यानसेन, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिच नॉर्ट्जे और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आया.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. कगिसो रबाडा और वेन पार्नेल चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं जबकि रीजा हेंड्रिक्‍स को टीम से ड्रॉप किया गया है. इनकी जगह मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी और क्विंटन डी कॉक की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ीय टीम की कोशिश आज का मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी. बता दें कि टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने दिल्‍ली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद प्रोटियाज टीम ने कटक में खेले गए दूसरे टी20 में भी शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की. फिर टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 में दमदार वापसी की और 48 रन से जीत दर्ज की.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 10 मुकाबले जीते जबकि प्रोटियाज टीम 8 मैच जीतने में सफल रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का टीम इंडिया में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी है. प्रोटियाज टीम ने टीम इंडिया में 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से पांच जीते. टीम इंडिया सिर्फ दो मैच जीत सका.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 – इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), ड्वेन प्रीटोरियस, रासी वान डर डुसैन, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे और तबरेज शम्‍सी.

Related Articles

Latest Articles

देश में पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा ईद उल अजहा, नमाज पढ़कर देश...

0
ईद उल अजहा का पर्व पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही लखनऊ समेत सभी...

चारधाम यात्रा: अब भीड़ बढ़ने से पहले मिलेगा अलर्ट, यमुनोत्री में क्राउड आई डिवाइस लगाने...

0
आईआईटी के शोधकर्ताओं ने भीड़ को स्मार्ट तरीके से नियंत्रित करने के लिए एक अत्याधुनिक डिवाइस सिस्टम विकसित किया है, जिसे 'क्राउड आई' नाम...

उत्तरप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू, 20 से...

0
उत्तर प्रदेश में आगामी मानसून के आगमन के संकेत मिलते ही राज्य सरकार ने बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। मौसम...

झारखंड: चाईबासा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 10 लाख के इनामी सहित चार नक्सली...

0
झारखंड| सोमवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मुठभेड़ में कम से कम चार माओवादी मारे गए. यह घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले...

उत्तराखंड में दो दिन बाद झुलसाती गर्मी से मिलेगा सुकून, बारिश होने के आसार

0
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी अपने उग्र रूप में है। मई के बाद जून में भी कई बार रिकॉर्ड तोड़ते हुए...

कोलकाता: कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, पांच यात्रियों की मौत-कई घायल

0
कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस बंगाल के सिलीगुड़ी में मालगाड़ी से टकरा गई है. जिसमें पांच यात्रियों की मौत और कई के घायल होने...

T20 WC 2024: बांग्लादेश नेपाल को हराकर सुपर 8 में, तंजीम हसन रहे जीत...

0
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला गया. मुकाबले में बांग्लादेश ने 21 रन से शानदार जीत...

राशिफल 17-06-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का हाल

0
मेष– आज नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे.बाहर का...

17 जून 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 17 जून 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

इस किताब में बड़ा दावा! 2022 के चुनाव से पहले हो गई थी सीएम...

0
अभी हाल में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए. जिसमें बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. देश को सबसे ज्यादा सांसद देने वाली यूपी...